News
Anant-Radhika Video: विदेश में प्राइवेट पल बिताते दिखे अनंत-राधिका, वायरल हो गया वीडियो

Published
3 दिन agoon
By
News Desk
Anant-Radhika Video: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी बीवी राधिका मर्चेंट अक्सर चर्चाओं में रहते हैं, इनके वीडियोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल होता है, (Anant-Radhika Video) हाल फिलहाल की ही बात है अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट का गरबा करते हुए वीडियो वायरल हुआ है, जिस पर यूजर्स ने खूब प्यार लुटाया था, वहीं अब फिर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है, लेकिन ये इनका प्राइवेट वीडियो है, जी हां! आइए आपको भी दिखाते हैं।
Anant-Radhika Video: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का वीडियो लीक
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का वेकेशन का एक वीडियो लीक हो गया है, जिसे इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है। (Anant-Radhika Video) बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का वीडियो स्विट्जरलैंड का है, जिसे किसी ने रिकॉर्ड कर इंटरनेट पर शेयर कर दिया और फिर इनका वीडियो धड़ल्ले से वायरल किया जाने लगा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह अनंत अंबानी और उनकी बीवी राधिका मर्चेंट एक-दूसरे के प्यार से डूबे हुए हैं।
Also Read –P Chidambram: ऑपरेशन ब्लू स्टार गलत था: चिदंबरम ने कहा, इंदिरा ने जान देकर चुकाई कीमत
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट स्विट्जरलैंड सड़कों पर अकेले खड़े दिख रहें हैं, राधिका मोबाइल में कुछ देख रहीं हैं, उन्होंने शॉर्ट को-ऑर्ड सेट पहना हुआ है, वहीं अनंत अंबानी उन्हें प्यार से पकड़े हुए हैं, उनसे प्यार जता रहें हैं, अनंत के लुक की बात करें और वे कैजुअल लुक में दिख रहें हैं, दोनों का ये प्यार भरा वीडियो नेटीजेंस का तेजी से ध्यान खींच रहा है, लेकिन वहीं कुछ यूजर्स वीडियो लीक करने वाले व्यक्ति की क्लास भी लगा रहें हैं, जी हां! उनका कहना है कि ऐसे कैसे बिना परमिशन के किसी का वीडियो रिकॉर्ड कर उसे इंटरनेट पर शेयर कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि एक जानी मानी कंटेंट क्रिएटर प्रियंका मेहता ने राधिका और अनंत के वीडियो को शेयर किया, उन्होंने अनंत राधिका से मुलाकात भी की थी। इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “ये गलत है, इनका पर्सनल पल कैसे कोई कैप्चर कर सकता है।” दूसरे ने लिखा, “हाय कितने प्यारे कपल।” इसी तरह तमाम कमेंट्स देखने को मिल रहें हैं।
Also Read –अमेरिका की हालत पतली! अपनी सैनिकों पैसा देनें के नहीं बचे पैसे, ट्रंप को लगानी पड़ी गुहार
You may like
Pawan Singh Jyoti Singh News: पवन सिंह को ज्योति सिह पर था शक, उनके बुआ का बेटा बना वजह, देखें वीडियो
Shahrukh Khan Video: गिरने वालीं थीं एक्ट्रेस…शाहरुख खान ने बचाया, फैंस बोले- वाह किंग खान
Filmfare Awards 2025: 33 साल बाद इस एक्टर ने जीता फिल्मफेयर अवॉर्ड, पत्नी को दिया क्रेडिट
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर नहीं दिख रहा चंद्रमा? अपनाएं ये शास्त्रों में बताए गए उपाय
Bigg Boss 19 Tanya Mittal: तान्या मित्तल ने बिग बॉस हाउस में खाया चिकन, मचा बवाल, जानिए क्या है सच
Pawan Singh Jyoti Singh News: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने खाई नींद की गोली, आत्महत्या करने की कोशिश, देखें वीडियो