News
Premanand Ji Maharaj Health: प्रेमानंद महाराज के लिए मदीना से मांगी दुआ, अब सुफियान को मिल रही है धमकियां

Published
14 घंटे agoon
By
News Desk
Premanand Ji Maharaj Health: मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज इन दिनों गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं. उनके भक्त उनके स्वास्थ्य के लिए लगातार प्रार्थना कर रहे हैं. इस बीच एक शख्स ने सऊदी अरब स्थित मदीना की पवित्र मस्जिद से प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ की. सुफियान नाम के इस शख्स की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. लेकिन इस वीडियो के बाद सुफियान के बारे में कई लोग उल्टी-सीधी बातें लिख रहे हैं. उन्हें धमकी दे रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ कई लोग ऐसे भी हैं जो इस कदम के लिए सुफियान की सराहना भी कर रहे हैं.
Premanand Ji Maharaj Health: सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो
सोशल मीडिया पर सुफियान का वीडियो कई हैंडल्स लगातार शेयर कर रहे हैं. 01 मिनट 21 सेकंड के इस वीडियो में सुफियान हाथ में मोबाइल लिए खड़े हैं. उनके पीछे मदीना की पवित्र मस्जिद है. वीडियो में सुफियान कहते हैं
ये हमारे प्रेमानंद महाराज हैं, हिंदुस्तान के बहुत अच्छे इंसान हैं. मुझे पता चला कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए मैं मदीना से दुआ करता हूं कि अल्लाह उन्हें सेहत और लंबी उम्र दे. हम प्रयागराज से हैं, वह धरती जहां गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल दी जाती है. यह शहर हमेशा से प्रेम, सद्भाव और भाईचारे की मिसाल रहा है. (Premanand Ji Maharaj Health) मैं इस वक्त मदीना में हूं, यह पवित्र जगह है जहां हर मैल धुल जाता है, चाहे वह शरीर का हो या मन का. यहां इंसानियत सबसे बड़ी चीज है. न हिंदू, न मुसलमान बस एक अच्छा इंसान होना जरूरी है.

वीडियो में सुफियान आगे कहते हैं
ये बहुत सच्चे और नेक इंसान हैं. मैं मदीने की पवित्र धरती से अपने हिंदू भाई प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ करता हूं. ( Premanand Ji Maharaj Health) अल्लाह उन्हें सेहत, ताकत और सलामती अता फरमाए. आखिरकार, इंसान की पहचान उसके धर्म से नहीं, बल्कि उसकी नेक नीयत और इंसानियत से होती है.
वीडियो की वजह से मिल रही धमकी
सुफियान ने इंसानियत के नाते प्रेमानंद जी महाराज के लिए दुआ मांगी. लेकिन इंटरनेट पर मौजूद कुछ कट्टरपंथी और नफरती लोगों से ये देखा नहीं गया. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो के बाद लोग सुफियान को धमकियां देने लगे. (Premanand Ji Maharaj Health) लेकिन दूसरी ओर, बड़ी संख्या में लोग सुफियान के समर्थन में भी नजर आए. उनके इस कदम को धार्मिक सहिष्णुता और मजहबी सौहार्द का प्रतीक बता रहे हैं. इस पूरे मामले पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा
Also Read –Durgapur Gangrape Case: पुलिस ने चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार, एक अब भी फरार
इस्लाम रवादारी और इंसानियत का मजहब है. सुफियान का कदम को इस्लामी मूल्यों के अनुरूप है. मैं भी प्रेमानंद महाराज के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करता हूं.
मौलाना रज़वी ने कहा कि सुफियान ने मदीना शरीफ जैसे पवित्र स्थल से प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ की, जो कि मानवता की मिसाल है.
You may like
Maharashtra News: मनसे नेता ने गैर मराठी महिला को मारा थप्पड़, मराठी भाषियों का अपमान करने का आरोप
Sapna Choudhary : सपना चौधरी के कार्यक्रम में बवाल, कमरे में घुसने लगी भीड़, गाली-गलौज के बाद गोली मारने की दी धमकी
Durgapur Gangrape Case: पुलिस ने चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार, एक अब भी फरार
Pawan Singh Jyoti Singh News: पवन सिंह को ज्योति सिह पर था शक, उनके बुआ का बेटा बना वजह, देखें वीडियो
PM Kisan Yojana 2025: अक्टूबर-नवंबर में आ सकते हैं पैसे, जानिए कैसे ट्रैक करें भुगतान
P Chidambram: ऑपरेशन ब्लू स्टार गलत था: चिदंबरम ने कहा, इंदिरा ने जान देकर चुकाई कीमत