News
Farzi Season 2: ‘फर्जी’2 पक्का आ रही है…’, भुवन अरोड़ा ने शाहिद कपूर की वेब सीरीज पर दिया बड़ा अपडेट

Published
11 महीना agoon
By
News Desk
Farzi Season 2: शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’ को जरिए शाहिद कपूर ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था. उनका डेब्यू सफल भी रहा था. अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई इस सीरीज को लोगों ने जमकर पसंद किया था और इसमें शाहिद का किलर लुक लोगों को दीवाना बना रहा था. ‘फर्जी’ के दीवानों को ‘फर्जी सीजन 2’ का बेसब्री से इंतजार है. इस वेब सीरीज के अगले सीजन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए भुवन अरोड़ा एक गुड न्यूज लेकर आए हैं. चलिए जानते हैं कि गुड न्यूज क्या है.
Farzi Season 2: राइटर्स रूम चालू है
राज और डीके की फर्जी ने भारत की अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी वेब सीरीज बनकर इतिहास रच दिया है. शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, के के मेनन और भुवन अरोड़ा की क्राइम थ्रिलर सीरीज ने अपने पहले सीजन से ही काफी चर्चा बटोरी है. मेकर्स भविष्य में ‘फर्जी सीजन 2’ लेकर आ रहे हैं. (Farzi Season 2) लीड स्टार शाहिद कपूर ने पिछले साल इसकी पुष्टि की थी. अब ‘फर्जी’ में शाहिद के दोस्त की भूमिका निभाने वाले भुवन अरोड़ा ने इसके बारे में अपडेट दिया है. भुवन ने बताया कि राइटर्स रूम चालू है.

यूट्यूब पर डिजिटल कमेंट्री के साथ अपने लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान भुवन अरोड़ा से ‘फर्जी 2’ पर डेवेलपमेंट के बारे में पूछा गया. भुवन ने कहा कि यह प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है. (Farzi Season 2) उन्होंने कहा, ‘आ रही है, पक्का आ रही है…राइटर्स रूम चालू है. हमने अभी तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन मुझे लगता है कि हम इसे बना रहे हैं. इस समय हर कोई व्यस्त है. सब लोग अपना अपना काम कर रहे हैं.’

भुवन ने शाहिद की तारीफों के बांधे पुल
भुवन ने राज और डीके की सीरीज में शाहिद कपूर और विजय सेतुपति जैसे बड़े सितारों के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को भी शेयर किया. भुवन ने विजय को शानदार अभिनेता कहा और शाहिद को प्यारा एक्टर बताया. उन्होंने के के मेनन की भी तारीफ करते हुए कहा कि वह अपने काम में शानदार हैं. उनकी सीरीज ‘गुलाब’ का उदाहरण देते हुए भुवन ने कहा कि वह उनके आस-पास ऑर्किड की तरह महसूस करते हैं.

शाहिद कपूर ने भी दिया था अपडेट
इससे पहले 2023 में मास्टरक्लास में शाहिद कपूर ने बताया था कि ‘फर्जी 2’ बन रहा है क्योंकि इसका रेस्पॉन्स शानदार था. (Farzi Season 2) शाहिद ने कहा कि चूंकि पहला सीजन ओपन-एंडेड था, इसलिए इस सीरीज में और भी बहुत कुछ खास होने वाला है.
You may like
S Jaishankar Parliament speech: ‘कान खोलकर सुन लें, 22 अप्रैल से 16 जून तक मोदी- ट्रंप के बीच बात…’, संसद में जयशंकर का बड़ा खुलासा
John Abraham Rohit Shetty New Movie: जॉन अब्राहम अपनी नई फिल्म में निभाएंगे राकेश मारिया का किरदार, जानिए कौन हैं राकेश मारिया
India-Syria Relations: भारत ने कट्टर मुस्लिम देश से बढ़ाई दोस्ती, पूर्व अल-कायदा नेता से पहली आधिकारिक मुलाकात, क्या है इसके पीछे का खेल?
Rahul Gandhi News: 22 बच्चों को पिता का साया देंगे राहुल गांधी, पाकिस्तान की गोलाबारी में हुए थे अनाथ, जानें पूरा मामला!
Aneet Padda New Movie: सैयारा मूवी के बाद अनीत पड्डा की खुली किस्मत, इन फिल्मों में आएंगी नजर
Pawan Singh Video: पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ करना चाहते हैं सुलह, कहा- जो बीत गई
Pingback: Abhishek Bachchan: जब एक इंटरव्यू के बीच में ही ऐश्वर्या राय ने Abhishek Bachchan से कहा था मुझे Kiss करो, मजेदार है किस्सा - भ