राजनीति
Haryana Assembly Election 2024: प्रियंका गांधी ने की तारीफ तो गदगद हुए दीपेंद्र हुड्डा, बोले- ‘मेरी बहन…’

Published
9 महीना agoon
By
News DeskHaryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव गुरुवार (3 अक्टूबर) को प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में सभी सियासी दलों ने प्रचार में एड़ी से चोटी का जोर लगा दिया है. इस बीच बुधवार को एक रैली के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा की जमकर तारीफ की. वहीं इसके बाद दीपेंद्र भी गदगद नजर आए.
प्रियंका गांधी की तारीफ के बाद दीपेंद्र हुड्डा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “कांग्रेस पार्टी के समर्पित सिपाही के रूप में मेरी कार्यशैली पर बहन प्रियंका गांधी द्वारा कहे गए शब्द मेरे लिए अनमोल हैं. (Haryana Assembly Election 2024) आपका बहुत-बहुत आभार दीदी, आप हमारे संघर्ष की प्रेरणा हैं.”

Haryana Assembly Election 2024: ‘दीपेंद्र हुड्डा के काम की होती है तारीफ’
बता दें कि रैली के दौरान प्रियंका गांधी ने दीपेंद्र हुड्डा के लिए कहा, “मैं दीपेंद्र जी को अच्छी तरह जानती हूं. इन्हें सालों से जानती हूं. हरियाणा से कोई आता है तो उनसे पूछती हूं कि दीपेंद्र जी जनता से मिलते हैं? गांवों में जाते हैं? संघर्ष करते हैं? मेहनत करते हैं? तो हमेशा यही पता चलता है कि मेहनत करते हैं. (Haryana Assembly Election 2024) इनका घर और इनके दरवाजे आपके लिए 24 घंटे खुले रहते हैं.”
प्रियंका गांधी ने आगे कहा, “जब हम नेता को चुनते हैं तो दो चार चीजें मन में जरूर रखनी चाहिए कि इसने जीवन में क्या क्या किया है. क्या कभी जनता की सेवा की है. या इसकी क्या कहानी है. (Haryana Assembly Election 2024) हम कई बार देखते हैं किसी नेता ने संघर्ष किया है इस नेता के परिवार ने अपने देश के लिए शहादत दी है. या इस परिवार ने काम किया है. या कोई नेता जो नया नेता है संघर्ष करता है.”

‘दीपेंद्र हुड्डा ने काम किया’
अपने भाषण में उन्होंने ये भी कहा, “दूसरी बात है कि जहां जहां इन्होंने काम किया है वहां क्या हो रहा है. जैसे दीपेंद्र रोहतक और हरियाणा में दूसरी जगह काम करते हैं तो आपने खुद देखा होगा कि इनके क्षेत्र में परिवर्तन आया. नौजवानों को रोजगार मिल रहा था. कमाई इतनी मुश्किल नहीं थी और फिर हम नेता की नीयत देखते हैं कि नेता जो कह रहा है उसमें सच्चाई है या नहीं.”
You may like
Bhagwant Mann comment on Modi: JCB देखने वालों से भी कम आबादी वाले देशों में घूम रहे हैं मोदी? भगवंत मान का तंज़ बना राष्ट्रीय बवाल! BJP ने किया पलटवार
Rahul Gandhi in Odisha: ओडिशा में राहुल गांधी ने BJP पर बोला करारा हमला, बोले: चुराया गरीबों का हक, अरबपतियों की जेब भरी
Parliament one nation one election meeting started: संसद में शुरू हुई बड़ी बैठक! ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर हो सकता है ऐतिहासिक फैसला, देश की राजनीति बदलने वाली है?
Bihar Politics: ‘एक्टर हैं, उनकी कोई विचारधारा नहीं, ऊल-जुलूल बयान देने में माहिर…’ तेजस्वी ने चिराग पासवान पर कसा तंज
Bharat Bandh 9 July 2025: भारत बंद का ऐलान! PM मोदी की नीतियों के खिलाफ 25 करोड़ से ज्यादा भारतीय, करेंगे हड़ताल
MNS Protest On Language Dispute: मराठी के नाम पर छिड़ गया ‘महायुद्ध’! सड़कों पर उतर आये MNS कार्यकर्ता, पुलिस ने लिया हिरासत में
Pingback: Jamaica PM Andrew Holness: भारत दौरे पर आए जमैका के पीएम की सुरक्षा में चूक, संसद के गेट पर रोका गया - भारतीय समाचार: