News
Stree 3 Release Date: ‘स्त्री 3’ की रिलीज डेट आई सामने, ‘भेड़िया 2’ पर भी आया बड़ा अपडेट

Published
4 महीना agoon
By
News Desk
Stree 3 Release Date: साल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही ‘स्त्री 2’ का क्रेज अब तक खत्म भी नहीं हुआ था कि फैंस को बड़ी खुशखबरी मिल गई है। स्त्री 2 के बाद से ही फैंस स्त्री 3 का इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है। स्त्री 3 की रिलीज डेट सामने आ गई है। (Stree 3 Release Date) स्त्री 3 के साथ ही वरुण धवन की फिल्म भेड़िया 2 भी कब और किस दिन बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी ये पता चल गया है। इसके साथ ही मुंज्या का दूसरा भाग कब बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगा ये भी पता चल गया है। अब जैसे ही ये खबरें आई सोशल मीडिया पर धमाल मच गया। फैंस बेचैन हो गए कि स्त्री 3 में कौन-कौन स्टार्स होंगे और भेड़िया और मुंज्या कब आएंगी। आइये जानते हैं फिल्म ‘स्त्री 3’ से लेकर भेड़िया और मुज्या के रिलीज के बारे में…

Stree 3 Release Date: ‘स्त्री 3’ की रिलीज डेट आई सामने
‘स्त्री 3’ की बंपर कमाई के बाद से ही फिल्म को लेकर एक बज बना हुआ था, लेकिन मेकर्स ने अब हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 3 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट में भी राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आएंगे (Stree 3 Release Date) और इसका निर्देशन अमर कौशिक करेंगे। जानकारी देते हुए सामने आया है कि ‘स्त्री 3’ साल 2027 में रिलीज होगी। मैडॉक फिल्म्स ने जो अनाउंसमेंट की है उसके मुताबिक ‘स्त्री 3’ साल 2027 में 13 अगस्त, को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। शूटिंग के लिए टीम कुछ नई लोकेशन पर भी शूट करेगी, जिससे फिल्म में एक नई और ताजगी देखने को मिलेगी। इस बार फिल्म की स्टोरी लाइन और स्क्रिप्ट पर खास ध्यान दिया जा रहा है ताकि यह दर्शकों के बीच एक गहरा असर छोड़ सके।

मुंज्या का दूसरा पार्ट भी कब आएगा आया सामने (Maha Munjya Release Date)
साथ ही, मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स (एमएसयू) के आधिकारिक प्रोडक्शन स्टूडियो ने कई और मोस्ट अवेटेड फिल्मों की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। जिनमें ‘शक्ति शालिनी’, ‘भेड़िया 2’ और ‘चामुंडा’ शामिल हैं। ‘भेड़िया 2’ साल 2026 में 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। वहीं, मुंज्या का दूसरा पार्ट यानी महा मुंज्या भी साल 2027 में 24 दिसंबर को आएगा।
ये भी पढे-इज़रायली सेना को मिली एक और कामयाबी, हमास के खूंखार कमांडर को किया ढेर
You may like
Munawar Faruqui-Anjali Arora: मुनव्वर फारुकी ने अंजली अरोड़ा का उड़ाया मजाक, सरेआम की गंदी बेइज्जती
Seema Singh Daughter Wedding: क्या करतीं हैं सीमा सिंह, जिनकी बेटी की शादी में Bollywood Celebs नाचे, अमिताभ बच्चन के जलसा से बड़ा है उनका पेंटहाउस
Bollywood Films On Jallianwala Bagh Massacre: केसरी 2′ ही नहीं, इन हिंदी फिल्मों में भी दिखी जलियांवाला बाग हत्याकांड की झलक, ओटीटी पर देखें
Athiya Shetty Baby Girl: केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने बेटी का नाम रखा ‘इवारा’, सुनते ही अनुष्का शर्मा ने किया कमेंट
Who Is Seema Singh: कौन हैं सीमा सिंह? जिनकी बेटी के संगीत में लगा था बॉलीवुड सेलेब्स का तांता, शाहिद कपूर ने लगाए थे ठुमके
Kesari Chapter 2 Collection Day 1: छावा के रिकॉर्ड को क्या तोड़ पाएगी अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2