News
Nitin Gadkari FASTag Update: फ्री-फ्री-फ्री! अब मात्र ₹3000 में मिलेगा FASTag VIP पास, टोल पर नहीं रुकेगी गाड़ी, जानें कैसे मिलेगा ?

Published
3 महीना agoon
By
News Desk
Nitin Gadkari FASTag Update: अब राजमार्गों पर गाड़ी चलाने वालों को हर बार टोल चुकाने की समस्या से राहत मिलने जा रही है। केंद्र सरकार ने फास्टैग आधारित वार्षिक पास की शुरुआत करने की घोषणा की है, जिसकी कीमत मात्र ₹3000 रखी गई है। (Nitin Gadkari FASTag Update) यह सुविधा 15 अगस्त 2025 से पूरे देश में लागू हो जाएगा। इसका उद्देश्य हाईवे यात्रा को आसान, तेज और बिना रुकावट के संभव बनाना है।

इस नई सुविधा की जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज बुधवार 18 जून को अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) प्रोफाइल के माध्यम से बताया है। (Nitin Gadkari FASTag Update) उन्होंने बताया कि यह वार्षिक पास विशेषकर उन यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद होगा, जो रोजाना नियमित रूप से राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा करते हैं और बार-बार टोल भुगतान के कारण दिक्कतों का सामना करते रहते हैं।
Also Read –Iran Israel War: ट्रंप ने ईरान को ललकारा, बोले- बातचीत का वक्त खत्म बहुत जल्द कुछ बड़ा होगा, खामनेई की हालत हुई खराब
गडकरी ने अपने पोस्ट में लिखा, “देश में टोल भुगतान प्रणाली को और भी सुगम बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। (Nitin Gadkari FASTag Update) मात्र ₹3000 में वार्षिक फास्टैग पास की सुविधा 15 अगस्त से शुरू होगी, जिससे टोल पर रुकावट और जाम की स्थिति से निजात मिलेगी।”
Nitin Gadkari FASTag Update: क्या है यह फास्टैग वार्षिक पास?
यह एक प्रीपेड सुविधा होगी, जिसमें यूजर ₹3000 सालाना का भुगतान कर एक साल के लिए असीमित टोल छूट का लाभ उठा सकेगा। (Nitin Gadkari FASTag Update) इसे FASTag अकाउंट से लिंक किया जाएगा और टोल प्लाजा पर बिना रुके गाड़ी आसानी से गुजर सकेगी।
इस सुविधा से किन लोगों को होगा सबसे ज्यादा फायदा?
Also Read –Rashmika-Vijay Video: जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं विजय देवरकोंडा-रश्मिका मंदाना
नियमित हाईवे यूजर्स
- ट्रक, टैक्सी और कैब सर्विस ऑपरेटर्स
- इंटरसिटी कम्यूटर्स
- लॉजिस्टिक कंपनियां
सरकार का उद्देश्य ?
सरकार का उद्देश्य डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना, टोल प्लाजा पर ट्रैफिक की भीड़ को कम करना और ग्रीन मोबिलिटी को प्रोत्साहित करना है। यह वार्षिक पास कैसे लिया जा सकता है, इसके बारे में विस्तृत दिशानिर्देश जल्द ही NHAI और FASTag पोर्टल पर जारी किए जाएंगे।
बता दे, सरकार की यह पहल न सिर्फ यात्रियों के लिए राहत भरी जानकारी है, बल्कि ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम को ज्यादा कुशल, डिजिटल और पर्यावरण-अनुकूल बनाने के मार्ग में एक बड़ा कदम भी है। 15 अगस्त से लागू होने वाला यह फास्टैग वार्षिक पास देश के लाखों ड्राइवरों और यात्रियों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।
You may like
PM Narendra Modi: PM मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सुशीला कार्की को दी बधाई, नेपाल को लेकर ये बात कही
Harry bike blogger Nepal viral video: ‘ये क्या रिकॉर्ड हो गया…’ नेपाल में विदेशी ब्लॉगर ने बनाया ऐसा वीडियो,रातोंरात हो गया वायरल, Video
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
Nepal Latest Updates: कहीं दुबई, कहीं चीन… आखिर कहां हैं ओली? नेपाल हिंसा के बीच खुद तोड़ी चुप्पी और खोला बड़ा राज
Nepal Protest Latest Update: नेपाल में Gen-Z का गुस्सा बेकाबू… पीएम के इस्तीफे के बाद जेल तोड़कर 3000 कैदी फरार, भारत अलर्ट पर!
Nepal Crisis Deepens: नेपाल अराजकता और सत्ता शून्य से बढ़ा खतरा, भारत की सतर्क निगाह