News
Aashiqui 3: आशिकी 3 में आदित्य रॉय कपूर ने कार्तिक आर्यन से रिप्लेस होने पर किया रिएक्ट, कहा- ‘मैं भूत बनकर लौटूंगा’

Published
2 वर्ष agoon
By
News Desk
Aashiqui 3: बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने हाल ही में आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन से रिप्लेस होने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि फिल्म में उनकी जगह कार्तिक आर्यन ले रहे हैं, क्योंकि फिल्म में उनके किरदार का अंत हो चुका है।
Lucknow Accident: लखनऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूटी सवार मां – बच्चे को बस ने रौंदा, पीजीआई इलाके की घटना. #india24x7livetv #NewsUpdate #lucknow #accidentnews pic.twitter.com/nTUNehfeg1
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) December 14, 2023
आदित्य ने कहा, “मैं आशिकी 3 के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि फिल्म अच्छी होगी और दर्शकों को पसंद आएगी। Aashiqui 3: हालांकि, मैं फिल्म में नहीं हो पाऊंगा, क्योंकि मेरे किरदार का अंत हो चुका है। राहुल जायकर आत्महत्या कर चुका है। ऐसे में वह सीक्वल में कैसे वापस आ सकता है? इसलिए, मैं खुश हूं कि कार्तिक आर्यन इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं।”
Aashiqui 3: राहुल जायकर, एक महत्वपूर्ण किरदार
आदित्य ने आगे कहा, “मैंने आशिकी 2 में राहुल जायकर के किरदार को निभाया था। यह मेरे करियर का एक महत्वपूर्ण किरदार है। मैं इस किरदार के लिए हमेशा आभारी रहूंगा। मैं उम्मीद करता हूं कि आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन भी इस किरदार को अच्छी तरह से निभाएंगे।”
आशिकी 3 में भूत बनकर वापसी
आदित्य ने यह भी कहा कि वह आशिकी 3 में भूत बनकर वापस आ सकते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह एक अच्छा आइडिया होगा। Aashiqui 3: राहुल जायकर का आत्महत्या करने के बाद भी उसका प्यार जिंदा रहता है। इसलिए, वह भूत बनकर वापस आ सकता है। यह एक रोमांटिक हॉरर फिल्म हो सकती है।”
आशिकी 3 का निर्देशन मोहित सूरी करेंगे। फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ दीपिका पादुकोण या फातिमा सना शेख की जोड़ी बन सकती है। फिल्म की कहानी अभी तक सामने नहीं आई है।
You may like
Bigg Boss Weekend Ka Vaar: नेहल-बसीर अली को लाइन पर लायेंगीं फराह खान, कुनिका भी नहीं बचेंगी
Deepika Padukone Ranveer Singh Daughter Birthday: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ कितनी अमीर हैं, दीपिका ने बनाया केक
Sunjay Kapur Property: संजय कपूर की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर नया विवाद, करिश्मा कपूर पहुंचीं दिल्ली
Ramyana: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ का विलन नहीं होगा रावण!
Vetrimaaran: सेंसर बोर्ड से तंग आकर नेशनल अवॉर्डी डायरेक्टर ने अपना प्रोडक्शन हाउस बंद कर दिया!
Diljit Dosanjh News: दिलजीत दोसांझ कितने अमीर हैं? पंजाब के 10 बाढ़ प्रभावित गाँवों को लिया गोद
Pingback: Parliament Session: संसद में सुरक्षा चूक के बाद पीएम मोदी की सांसदों के साथ बैठक, ये बड़े नेता मीटिंग में - भारत
Pingback: Agra News: स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़, दो महीने बाद पिता ने दर्ज कराया मुकदमा - India 24x7 Live TV | Latest News Updates