स्पोर्ट्स
Abhishek Sharma Records: अभिषेक शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, गुरु युवराज और कोच गंभीर को भी पीछे छोड़ दिया
Published
2 महीना agoon
By
News Desk
Abhishek Sharma Records: एशिया कप के सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकटों से हराया. अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ न सिर्फ सबसे ज्यादा रन बनाए बल्कि रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगा दी. चलिए बताते हैं एक मैच के दौरान अभिषेक ने कितने रिकॉर्ड अपने नाम किए.
Abhishek Sharma Records: सबसे तेज 50 छक्के
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक शर्मा ने ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा जिसे पहले कभी तोड़ा गया था. दुबई में खेले गए इस मैच में उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों पर 74 रन बनाए. (Abhishek Sharma Records) मैच के दौरान उन्होंने इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने यह रिकॉर्ड सिर्फ 331 गेंदों में हासिल किया, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ईविन लुईस के नाम था. उन्होंने 366 गेंदों में यह रिकॉर्ड बनाया था. अब अभिषेक शर्मा इस मामले में सबसे आगे हैं और इस लिस्ट में उनका नाम सबसे ऊपर जुड़ गया है.
वहीं सबसे कम पारियों में 50 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो अभिषेक शर्मा ने यह उपलब्धि अपने टी20 करियर की सिर्फ 20वीं पारी में पूरी की. (Abhishek Sharma Records) पारियों के लिहाज से उन्होंने एविन लुईस की बराबरी कर ली है. इस मामले में उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया जिसमें क्रिस गेल ने 25 पारियों में, सूर्यकुमार यादव ने 29 पारियों में, शेन वॉटसन ने 30 पारियों में और युवराज सिंह ने 31 पारियों में 50 छक्के पूरे किए थे.
सबसे तेज हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड
अभिषेक सिर्फ यहीं नहीं रुके. मैच के दौरान उन्होंने 24 गेंदों में 50 रन पूरे कर डाले. भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ यह सबसे तेज अर्धशतक है. इस हाफ सेंचुरी के साथ ही उन्होंने अपने मेंटर युवराज सिंह का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. (Abhishek Sharma Records) युवराज ने 28 दिसंबर 2012 को अहमदाबाद में खेले गए भारत-पाकिस्तान टी20 मैच में 29 गेंदों में हाफ सेंचरी पूरी की थी.
हालांकि, भारत-पाकिस्तान टी20 मैचों में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अब भी पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज के नाम है. (Abhishek Sharma Records) हफीज ने 28 दिसंबर 2012 को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था.
पार्टनरशिप का रिकॉर्ड
इसके अलावा अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप बनाई. दोनों बल्लेबाजों ने एकसाथ मिलकर 105 रन की साझेदारी की. यह भारत का पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा ओपनिंग पार्टनरशिप रिकॉर्ड बन गया.
पार्टनरशिप को लेकर अभिषेक ने कहा,
“हम दोनों बचपन से खेल रहे हैं, एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छा लग रहा था. आज हमने ठान लिया था कि टीम के लिए अच्छा करेंगे. जब शुभमन भी जवाब दे रहे थे तो वो बहुत मजेदार था. टीम का सपोर्ट है, इसी वजह से मैं ऐसा खेलता हूं.”
इससे पहले 2012 में गौतम गंभीर और अजिंक्य रहाणे ने पाकिस्तान के खिलाफ 77 रन की साझेदारी की थी. उस मैच में गंभीर ने 43 रन बनाए थे, जबकि रहाणे ने 42 रन बनाए थे. लेकिन भारत वह मैच हार गया था.
You may like

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव 2025 में भोजपुरी सुपरस्टर्स का ‘स्टारडम’ फेल या हिट… यहां जानें कौन मार रहा बाजी, जल्द होगा किस्मत का फैसला!

Bihar Election 2025: अब बंगाल की बारी है…. बिहार में NDA की बंपर बढ़त पर दहाड़े गिरिराज सिंह

Amit Shah Meeting on 10/11 Delhi Blast: पाकिस्तान क्रिकेट फिर तबाह! इस्लामाबाद ब्लास्ट से दहशत, श्रीलंका के 8 खिलाड़ियों ने छोड़ा दौरा!

Sri Lanka Players Return: पाकिस्तान क्रिकेट फिर तबाह! इस्लामाबाद ब्लास्ट से दहशत, श्रीलंका के 8 खिलाड़ियों ने छोड़ा दौरा!

PM Modi Bhutan Visit: पीएम मोदी ने की भूटान के चौथे नरेश से मुलाकात, महोत्सव में लिया भाग
Anti Terror Operation: जम्मू-कश्मीर में आतंक पर बड़ा वार, कुलगाम और शोपियां में 200 से ज्यादा ठिकानों पर NIA की छापेमारी





