News
Agni Prime Missile: थर-थर कांपेगी दुनिया! Agni Prime Missile का धमाकेदार परीक्षण, 2000 किमी तक मारक क्षमता

Published
3 दिन agoon
By
News Desk
Agni Prime Missile: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को इंटरमीडिएट रेंज अग्नि-प्राइम मिसाइल के सफल परीक्षण पर बधाई दी। यह मिसाइल 2,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है। इसे रेल आधारित मोबाइल लांचर प्रणाली से दागा गया।
राजनाथ सिंह ने कहा कि यह अगली पीढ़ी की मिसाइल है, जो कई उन्नत सुविधाओं से लैस है। इसकी सफलता से भारत उन चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो गया है, जिन्होंने चलते रेल नेटवर्क से कैनिस्टराइज्ड प्रक्षेपण प्रणाली विकसित की है।
Agni Prime Missile: डीआरडीओ और सशस्त्र बलों की सराहना
रक्षा मंत्री ने डीआरडीओ, सामरिक बल कमान (SFC) और सशस्त्र बलों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उड़ान परीक्षण भारत की रक्षा क्षमताओं को और मजबूत करता है।
Also Read –ओम शांति, शांति ओम…UN महासभा में सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति ने कुछ ऐसे समाप्त किया भाषण
विशेष रूप से डिजाइन किए गए रेल आधारित मोबाइल लांचर से किया गया यह पहला प्रक्षेपण है। इसकी खासियत है कि यह बिना किसी शर्त के पूरे रेल नेटवर्क पर चल सकता है। (Agni Prime Missile) इससे मिसाइल को देशभर में कहीं भी कम समय में तैनात किया जा सकता है और इसे आसानी से छुपाया भी जा सकता है।
आत्मनिर्भर भारत पर जोर
इससे पहले मंगलवार को राजनाथ सिंह ने कहा था कि आत्मनिर्भर भारत का मतलब केवल अपनी जरूरतें पूरी करना नहीं है, बल्कि ऐसी तकनीक विकसित करना है, जिससे भारत दुनिया को भी उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध करा सके।
मोरक्को में रक्षा संयंत्र का उद्घाटन
राजनाथ सिंह और मोरक्को के रक्षा मंत्री अब्देलतीफ लौदी ने मोरक्को के बेरेकिड में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) के नए रक्षा विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया। (Agni Prime Missile) यह संयंत्र 20,000 वर्ग मीटर में फैला है। यहां स्वदेशी रूप से विकसित व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफार्म (WhAP) 8×8 का उत्पादन होगा, जिसे TASL और DRDO ने मिलकर डिजाइन किया है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ रहा है। आत्मनिर्भरता का मतलब अलग-थलग होना नहीं है, बल्कि रणनीतिक स्वायत्तता विकसित करना है। (Agni Prime Missile) भारत का लक्ष्य अपनी सुरक्षा खुद सुनिश्चित करने के साथ-साथ दुनिया के भरोसेमंद रक्षा साझेदार के रूप में उभरना है।
You may like
Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, ‘आई लव मोहम्मद’ मामले पर हंगामा तेज, इंटरनेट सेवा बंद
Delhi News: दिल्ली में कॉंग्रेस नेता की पार्क में गोली मारकर की गई हत्या, स्थानीय राजनीति में हड़कंप
Sitapur News: पिटाई विवाद में शिक्षक पर कार्रवाई को मंत्री आशीष पटेल ने बताया एकतरफा, कहा- निष्पक्ष जांच जरूरी
Suryakumar Yadav ICC Hearing: सूर्यकुमार यादव ने ICC से कहा- ‘निर्दोष हूं…’, आज आएगा पाकिस्तान की शिकायत पर फैसला
Leh Violence Follow-up: ‘किसी के सिर में गोली लगी तो किसी के धड़ में’ केंद्र ने लद्दाख से बातचीत की प्रक्रिया तेज की
Bihar: बिहार में विवाद के बाद, ECI बड़ी योजना बना रहा है, SIR शुरू करने से पहले राजनीतिकों दलों के साथ होगी बैठक