Connect with us

स्पोर्ट्स

Bangladesh Cricket: बांग्लादेश हुआ बाहर तो बिलबिला उठे शाहिद अफरीदी! भारत को लेकर उगला जहर, बोले- ICC बन गया है BCCI का गुलाम

Published

on

Bangladesh Cricket: क्रिकेट की दुनिया में इस वक्त एक ऐसा भूचाल आया है जिसने खेल प्रेमियों को दो हिस्सों में बांट दिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश के बाहर होने और उसकी जगह स्कॉटलैंड की एंट्री ने पाकिस्तान में बैठे क्रिकेट दिग्गजों की नींद उड़ा दी है। अब तक तो सिर्फ राशिद लतीफ और नजम सेठी जैसे नाम ही इस विवाद में कूद रहे थे, लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ‘बूम बूम’ अफरीदी ने सीधे आईसीसी की निष्पक्षता पर ही उंगली उठा दी है। (Bangladesh Cricket) अफरीदी का यह गुस्सा सिर्फ एक टीम के बाहर होने को लेकर नहीं है, बल्कि उन्होंने इसे सीधे तौर पर बीसीसीआई के प्रभाव और आईसीसी के दोहरे मापदंडों से जोड़ दिया है।

Also Read –Nipah Virus: कोविड से 10 गुना ज्यादा घातक ‘निपाह’… भारत में केस मिलते ही कांपी दुनिया, पाक से ऑस्ट्रेलिया तक रेड अलर्ट

Bangladesh Cricket: शाहिद अफरीदी का तीखा हमला और भारत का जिक्र

शाहिद अफरीदी ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए आईसीसी को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने एक ऐसा पुराना जख्म कुरेदा है जिसने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हमेशा दर्द दिया है। (Bangladesh Cricket) अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का उदाहरण देते हुए कहा कि जब भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान जाने से मना किया था, तब आईसीसी ने उनकी बात तुरंत मान ली थी। लेकिन जब बात बांग्लादेश की आई, तो आईसीसी के तेवर अचानक बदल गए। (Bangladesh Cricket) अफरीदी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नींव निष्पक्षता पर होनी चाहिए, लेकिन यहाँ तो सिर्फ रसूखदार बोर्ड्स की ही सुनी जा रही है।

Also Read –Jeffrey Epstein: रशियन लड़कियों के साथ बनाया संबंध…हुए गुप्त रोग के शिकार, एपस्टीन फाइल्स ने खोला बिल गेट्स का कच्चा चिट्ठा

“बांग्लादेशी फैंस का भी है सम्मान”

अफरीदी ने भावुक होते हुए कहा कि बांग्लादेशी क्रिकेटर और वहां के करोड़ों फैंस भी उतने ही सम्मान के हकदार हैं जितने कि भारत या किसी और देश के। (Bangladesh Cricket) उन्होंने आईसीसी की कार्यप्रणाली को ‘अस्थिर’ बताते हुए कहा कि एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर होने के नाते उन्हें यह देखकर बहुत निराशा होती है कि नियम सबके लिए एक जैसे नहीं हैं। अफरीदी के मुताबिक, आईसीसी बांग्लादेश के मामले में वही लचीलापन क्यों नहीं दिखा रहा जो उसने भारत के मामले में दिखाया था? उनका यह बयान अब पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है और फैंस इसे ‘एशियाई क्रिकेट की अंदरूनी जंग’ मान रहे हैं।

ग्रुप C से बांग्लादेश बाहर, स्कॉटलैंड की हुई चांदी

इस पूरे ड्रामे की शुरुआत तब हुई जब आईसीसी ने एक कड़ा फैसला लेते हुए बांग्लादेश को आगामी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया। (Bangladesh Cricket) सुरक्षा और वेन्यू से जुड़े विवादों के चलते बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को ग्रुप C में शामिल कर लिया गया है। आपको बता दें कि बांग्लादेश ने वेन्यू बदलने की मांग को लेकर काफी एड़ी-चोटी का जोर लगाया था, लेकिन आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में वह बुरी तरह हार गया। वहां हुए मतदान में 14 सदस्यों ने बांग्लादेश की मांग के विरोध में वोट डाला, जबकि केवल 2 वोट ही उनके पक्ष में गिरे।

DRC ने भी झाड़ा पल्ला, अब क्या होगा?

बोर्ड मीटिंग में हारने के बाद बांग्लादेश ने आखिरी उम्मीद के तौर पर ‘डिसप्यूट रेजोल्यूशन कमिटी’ (DRC) का दरवाजा खटखटाया था। (Bangladesh Cricket) उन्हें लगा था कि वहां से कोई राहत मिलेगी, लेकिन वहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी। कमिटी ने प्रोटोकॉल और नियमों का हवाला देते हुए इस मामले में किसी भी तरह के हस्तक्षेप से मना कर दिया। (Bangladesh Cricket) अब स्थिति यह है कि बांग्लादेश जैसा बड़ा क्रिकेटिंग नेशन वर्ल्ड कप से बाहर है और पाकिस्तान के दिग्गज इसे बीसीसीआई की जीत और बांग्लादेश के साथ अन्याय करार दे रहे हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *