Connect with us

News

Bigg Boss 17: फिनाले के दो हफ्ते पहले घर से इस कंटेस्टेंट का बिग बॉस का सफर हुआ खत्म

Published

on

Bigg Boss 17: फिनाले के दो हफ्ते पहले घर से इस कंटेस्टेंट का बिग बॉस का सफर हुआ खत्म

Bigg Boss 17: सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा रियलिटी शो “बिग बॉस 17” (Bigg Boss 17) अब अपने अंत के बेहद करीब पहुंच चुका है। शो के फिनाले में महज दो हफ्ता ही रह गया है। शो अपने आखिरी पड़ाव पर है, और इन दिनों घर में खूब धमाका हो रहा है। जहां आयशा खान और मुनव्वर फारूकी के बीच घमासान मचा हुआ है, वहीं अंकिता लोखंडे अपनी निजी जिंदगी को लेकर अलग ही मुश्किल में पड़ी हुई हैं। इन सब ड्रामे के बीच इस हफ्ते घर से बेघर होने जा रहे बिग बॉस के कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ चुका है।

Bigg Boss 17: इस कंटेस्टेंट का बिग बॉस का सफर हुआ खत्म

बिग बॉस के घर में हर वीकेंड पर नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से किसी एक सदस्य को घर छोड़कर बाहर जाना पड़ता है। पिछले हफ्ते कोरियन सिंगर ऑरा घर से बाहर हुए थे, वहीं इस हफ्ते जिस सदस्य का बिग बॉस का सफर खत्म हो रहा है, वह कोई और नहीं, बल्कि समर्थ जुरेल उर्फ चिंटू हैं। जी हां! समर्थ जुरेल बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के रेस से बाहर हो चुके हैं। बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 9 कंटेस्टेंट्स में से 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड थे। अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय को छोड़कर समर्थ जुरेल, विक्की जैन, मनारा चोपड़ा, मुनव्वर फारूकी, आयशा खान, अरुण शेट्टी और अभिषेक कुमार नॉमिनेटेड थे, इन नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से समर्थ जुरेल इस हफ्ते एलिमिनेट हो चुके हैं।

समर्थ जुरेल बिग बॉस के घर में शुरुआत से नहीं आए थे, बल्कि उन्होंने वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। जब उन्होंने घर में एंट्री की थी, तो जबरदस्त हंगामा हुआ था, क्योंकि उन्होंने खुद को ईशा मालवीय का बॉयफ्रेंड बताया था, लेकिन ईशा ने उन्हें अपना बॉयफ्रेंड मानने से मना कर दिया था। हालांकि फिर कुछ समय बाद ईशा मालवीय ने स्वीकार किया कि वह और समर्थ कुछ समय से रिलेशनशिप में थे। अब देखना होगा समर्थ के घर से बेघर होने के बाद, ईशा मालवीय पर क्या असर पड़ता है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *