Connect with us

News

Bihar News: सड़क हादसे में घायल हुए नीतीश कुमार के मंत्री, सिर और पैर में लगी चोट

Published

on

Bihar News: बिहार के मंत्री रत्नेश सदा नए साल के पहले दिन तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से घायल हो गए। इस घटना में मंत्री के अलावा चार बॉडीगार्ड भी घायल हो गए। इसके बाद मंत्री समेत पांच लोगों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई और प्राथमिक इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। घटना महिषी प्रखंड क्षेत्र के जलई थाना क्षेत्र के बलिया सिमर की बताई जा रही है। (Bihar News) नये साल के दिन मंत्री अपने पैतृक गांव में टहल रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी। मंत्री के सिर और पैर में चोट लगी है।

Bihar News: चालक को किया पुलिस के हवाले

हादसे के बाद मंत्री के साथ चल रहे सुरक्षा बलों और स्थानीय लोगों ने टैंपो को जब्त कर लिया। इसके बाद चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल, घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में उनके पहुंचने से पहले सभी तैयारी कर ली थी। सूचना मिलने के बाद जेडीयू के नेता और कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंचकर मंत्री रत्नेश सदा का हालचाल जाना। (Bihar News) वहीं घटना के बाद जलई पुलिस ने वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी और तेज रफ्तार वाहन पर कार्रवाई की जा रही है।

अपने गांव आए हुए थे मंत्री

सड़क हादसे को लेकर मंत्री रत्नेश सादा ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें बहुत ज्यादा चोट नहीं लगी है। कोई खास बात नहीं है। उन्होंने कहा कि वह स्वस्थ हैं। नए साल से पहले मंगलवार यानी 31 दिसंबर की रात वह अपने गांव आए थे। बता दें कि रत्नेश सदा जदयू कोटे से बिहार सरकार में मंत्री हैं। (Bihar News) उनके पास अभी मद्य निषेध विभाग की जिम्मेदारी है। इधर एक अधिकारी ने बताया कि मंत्री रत्नेश सदा के सिर में हल्की और दाहिने पैर में चोट लगी है, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अस्पताल में भर्ती रखने वाली स्थिति नहीं थी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *