News
Bulandshahr News: बुलंदशहर में अपर्णा यादव बोलीं- पप्पूगिरी करने वाले खुद को राम न समझें

Published
7 घंटे agoon
By
News Desk
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के राम के रूप में पोस्टर लगाकर उन्हें राम मान बैठे है, श्री राम भारत और हिन्दुओं के आदर्श है , राहुल गंदी विश्व पटल पर भारत की आलोचना कर पप्पू गिरी के रहे है। पप्पूगिरी करने वाले खुद को राम न समझे
वह व्यापारी नेता और समाजसेवी रिंकू मित्तल के आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रही थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ लोक कल्याण और राष्ट्र हित के लिए काम करता है इसका इतिहास पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए जिससे भावी पीढ़ी को संघ के इतिहास को जानकारी हो सके। (News) वही बरेली हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि दंगा करने वालों के खिलाफ सरकार ने बिल्कुल सही कार्रवाई की है।
Also Read –‘सुधर जाओ वरना…’, गाजा में शांति के ‘ट्रंप कार्ड’ की PM मोदी ने की दिल खोलकर तारीफ
उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि भारत में रहकर पाकिस्तान का समर्थन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। (Bulandshahr News) लखनऊ कांग्रेस कार्यालय में लगे उस बैनर पर भी अपर्णा यादव ने पलटवार किया, जिसमें राहुल गांधी को राम बताया गया है।
अपर्णा ने कहा कि कांग्रेस नेता खुद को राम समझ रहे हैं, लेकिन हकीकत में वे भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं और देश की छवि खराब कर रहे हैं। (Bulandshahr News) उन्होंने तीखे अंदाज़ में कहा कि राहुल गांधी केवल “पप्पूगिरी” कर रहे हैं, जबकि असली राम के आदर्शों से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
Also Read –सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में इस एक्ट्रेस का कैमियो, क्लाइमेक्स देख पागल हुए फैंस
इसी दौरान “आई लव मोहम्मद” को लेकर कहा कि यह धार्मिक विषय है और भारत में हर व्यक्ति को अपने धर्म को मानने की पूरी आज़ादी है। उन्होंने कहा कि एक धर्म को लेकर हमारा देश नहीं चल सकता, क्योंकि भारत एक धर्मनिरपेक्ष (सेक्युलर) देश है, जहां हर धर्म का सम्मान किया जाता है। (Bulandshahr News) राजनीतिक भविष्य पर अपनी बात रखते हुए अपर्णा यादव ने दावा किया कि साल 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी।
Bulandshahr News: जीएसटी रिफॉर्म को लेकर व्यापारी सुरक्षा फोरम से मिली अपर्णा
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव व्यापारी सुरक्षा फोरम के प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त के आवास पर पहुंची और व्यापारियों से जीएसटी रिफॉर्म को लेकर वार्ता की। (Bulandshahr News) कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में कम किए गए जीएसटी का सीधे आम आदमी को लाभ मिला है। उन्हेंने व्यापारियों एवं आम जन को जीएसटी दरों में कमी से मिलने वाले लाभों की जानकारी दी और इसे सरकार का एक ऐतिहासिक कदम बताया।
व्यापारी सुरक्षा फोरम के जिला अध्यक्ष रविंद्र गोयल, जिला मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी, रिंकू मित्तल, सुयश देशभक्त, समग्र देशभक्त, अशोक मित्तल, अशोक शर्मा, हरीश मित्तल, जे.पी. गुप्ता, नितीश अग्रवाल, गुलजार अहमद, राजेश गुप्ता, विनय अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल आदि ने अपर्णा यादव का स्वागत और सम्मान किया।
You may like
Sudan Crises: खौफनाक हालात में दक्षिण सूडान, बाढ़ से 77 लाख लोग भुखमरी के शिकार,रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Zubin Garg case update: ज़ुबिन गर्ग केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, ग्रुप के 2 मेंबर गिरफ्तार, अब खुलेगा हत्या का राज?
Sonam Wangchuk Wife: SC पहुंची सोनम वांगचुक की पत्नी, सरकार को दी सीधी चुनौती, राष्ट्रपति मुर्मू से की ये बड़ी मांग
Lucknow News: ‘जो राम को लाए हैं…’ सुनकर भड़के नशे में धुत युवक, नवरात्रि जागरण में भक्तों पर किया पथराव, 3 घायल
Pandit Chhannulal mishra died: 91 वर्ष की उम्र में शास्त्रीय संगीत के ‘सुर सम्राट’ पंडित छन्नूलाल मिश्रा का काशी में निधन, मणिकर्णिका घाट पर आज होगा अंतिम संस्कार
Mallikarjun Kharge Hospitalised: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुये भर्ती