News
CM Nitish Kumar: ‘भूलिएगा मत…’, सीएम नीतीश का दावा- बिहार में सब कुछ मेरा किया हुआ है

Published
7 महीना agoon
By
News Desk
CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज शनिवार (30 नवंबर) को दावा किया कि प्रदेश में सब कुछ मेरा किया हुआ है. बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में कुछ नहीं हुआ था. ये बातें सीएम ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहीं. (CM Nitish Kumar) दरअसल नीतीश कुमार आज गांधी मैदान में कृषि यंत्र मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने लालू-राबड़ी राज पर जमकर निशाना साधा.
CM Nitish Kumar: पिछली सरकार पर सीएम नीतीश ने क्या कहा?
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि सब कुछ जो हो रहा है वह मेरा किया हुआ है. पहले कुछ नहीं था पहले क्या था? उन्होंने कहा कि यह आप लोग भी देख लीजिए. (CM Nitish Kumar) आप लोगों की उम्र कम है, लेकिन पता कर लीजिए और आप लोग भी भूलिएगा नहीं कि हम क्या-क्या काम कर रहे हैं. पहले कुछ नहीं था. हमने मेला लगाने का काम किया. हमने किसानों के लिए काम किया सब कुछ हम कर रहे हैं.

सीएम नीतीश ने स्पष्ट तौर पर कहा कि आज तक जो नहीं हुआ बिहार में वह हमने किया. उन्होंने कहा किसानों के लिए जो यह मेले का शुभारंभ किया गया वह हमने किया था और अब सब कुछ अच्छा से हो रहा है. आप लोगों को भी याद रखना चाहिए कि हमने क्या-क्या बिहार के लिए किया है. (CM Nitish Kumar) जब उनसे पूछा गया कि आपका काम कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है, तो उन्होंने कहा कि किसको पसंद नहीं आ रहा है. बताओ उन्होंने कहा कि आप लोग भी घूम-घूम को देख लीजिए अच्छा रहेगा.

गांधी मैदान में राज्य स्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला
बता दें कि गांधी मैदान में 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक राज्य स्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला लगाया गया है, जिसकी शुरुआत आज सीएम ने की है. इस मेले में किसानों को उनकी जरूरत के सभी उपकरण मिलेंगे. किसानों के लिए सभी तरह के कृषि यंत्रों के 300 स्टॉल लगेंगे. चार दिनों तक चलने वाले इस मेले में किसान नई तकनीक से भी परिचित हो सकेंगे. इस मेले में सभी तरह के यंत्रों से जुड़े किसानों के सवालों का जवाब भी दिया जाएगा.
You may like
Bigg Boss OTT 3 Fame Adnaan Shaikh: अदनान शेख बनें पिता, पत्नी आयशा ने दिया बेटे को जन्म, दिखाई झलक
Kolkata Metro Disruption: कोलकाता मेट्रो बारिश ने रोकी रफ्तार, शहर की बुनियादी ढांचे पर उठे सवाल
Puri Stampede: पुरी हादसे के बाद सियासी भूचाल! CM माझी का ताबड़तोड़ एक्शन, SP-DM को हटाया, 25 लाख का मुआवजा का ऐलान
Chardham Yatra Red Alert: चारधाम यात्री सावधान! चारधाम यात्रा बनी मौत की घाटी, रेड अलर्ट के बीच 24 घंटे का ब्रेक, पहाड़ों में तबाही का डर…
Lucknow News: छत्रपति शाहूजी महाराज जयंती पर मायावती ने दी श्रद्धांजलि: BJP-सपा पर केजीएमयू का नाम बदलने का लगाया आरोप, असली नाम बहाल करने की मांग
Suryakumar Yadav Surgery: सूर्यकुमार यादव की सर्जरी पर आया अपडेट, स्पोर्ट्स हर्निया के कारण बांग्लादेश दौरे से बाहर
Pingback: Akshay Kharodia: 'पांड्या स्टोर' फेम अक्षय खरोदिया की टूटी शादी, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर पत्नी से अलग होने
Pingback: UP News : उपचुनाव के बाद BSP की बड़ी बैठक, 2027 के लिए तैयार किया जाएगा रोडमैप - India24x7 Live TV