News
Cyclone Michaung News: चेन्नई में 8 की मौत, आंध्र प्रदेश के लिए अगले कुछ घंटे बेहद खतरनाक
Published
12 महीना agoon
By
News DeskCyclone Michaung News: आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके के लिए अगले कुछ घंटे बेहद खतरनाक है। IMD के अनुसार, गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मिगजौम’ 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अगले चार घंटे के दौरान बापटला के समीप दक्षिणी आंध्र प्रदेश तट को पार करेगा। इससे पहले इस तूफान ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में कहर बरपाया था। IMD ने अभी भी उत्तरी तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
चक्रवात ‘मिगजौम’ के कारण चेन्नई और आसपास के जिलों में सोमवार को बाढ़ ने तबाही मचााई दी जिससे जनजीवन बाधित हो गया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह चक्रवात ‘ मिगजौम ’ के कारण प्रभावित होने वाले राज्यों की हर संभावता सहायता करे। खरगे और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे चक्रवात प्रभावित राज्यों में लोगों को मदद मुहैया कराएं।
Cyclone Michaung News: आज शाम से तेज हवाओं का अनुमान
पांच दिसंबर की शाम से अगले 12 घंटों तक हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 60 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाएगी। मछुआरों को 4-6 दिसंबर के दौरान ओडिशा तट के आसपास गहरे समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। IMD ने छह दिसंबर को गंजम, गजपति, पुरी, नयागढ़, खुर्दा, कटक, जगतसिंहपुर, कंधमाल, कोरापुट, मलकानगिरी और रायगड़ा जिलों में एक या दो स्थानों के लिए भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
आईएमडी ने तूफानी मौसम की स्थिति की भी चेतावनी दी थी, जिसमें चार दिसंबर की शाम से गजपति, गंजम, पुरी और जगतसिंहपुर जिलों में ओडिशा तट के साथ-साथ 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में हवा चल सकती है और इसके धीरे-धीरे आगे बढ़ने की संभावना है।
ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) सत्यब्रत साहू ने कहा कि अधिकारियों ने पांच दक्षिणी जिलों – मलकानगिरी, कोरापुट, रायगड़ा, गजपति और गंजम में बचाव कार्यों के लिए ओडीआरएएफ (ओडिशा आपदा त्वरित कार्य बल) की पांच टीम और दमकल सेवा विभाग की आठ टीम को तैनात किया है।
MD के अनुसार, अगले चार घंटों के दौरान एक गंभीर चक्रवात के रूप में यह तूफान बापटला के करीब से होकर आगे जाएगा। इसकी गति 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी।
You may like
Pakistani in Saudi Arabia: सऊदी अरब ने पाकिस्तान को लगाई ऐसी फटकार कि शहबाज सरकार बोलने लगी- सॉरी, आगे ऐसा नहीं होगा
Kangana Ranaut: शाहरुख खान के बेटे आर्यन के डेब्यू को लेकर कंगना रनौत ने किया रिएक्ट, बोलीं- सिर्फ मेकअप करने…
A R Rahman Religion: ए आर रहमान ने क्यों अपनाया था इस्लाम? हिंदू एस्ट्रोलॉजर ने दिया था ये मुस्लिम नाम
Kashmera Shah Health: कश्मीरा शाह की एक्सीडेंट के बाद ऐसी है हालत, नाक पर लगी गंभीर चोट, बेड के सिरहाने रखी हनुमान चालीसा
Kajal Raghwani Wedding Date: काजल राघवानी कर रहीं हैं मिस्ट्री मैन को डेट, शादी की तारीख का खुद किया खुलासा
Anil Deshmukh News: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, सिर में लगी चोट