News
Delhi News: फेक करंसी नेटवर्क का पर्दाफाश! दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की बड़ी कामयाबी, 500 रुपये के 4 लाख के नकली नोट बरामद

Published
3 महीना agoon
By
News Desk
Delhi News: जब आप अपने वॉलेट से 500 का नोट निकालते हैं, तो क्या आप हर बार उसकी असलियत पर भरोसा करते हैं? शायद नहीं। लेकिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में जो खुलासा किया है, उसने साबित कर दिया है कि ‘हाई-क्वालिटी नकली करेंसी’ अब सिर्फ फिल्मी कहानी नहीं रही, बल्कि हमारे रोजमर्रा की हकीकत बन चुकी है। (Delhi News) राजधानी में नकली नोटों का ऐसा जाल बिछा था, जो बिहार से लेकर दिल्ली तक फैला हुआ था — और इसका एक बड़ा सिरा अब पुलिस के हाथ लग चुका है।

Delhi News: दिल्ली में नकली नोटों की खेप
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इंटरस्टेट फेक करंसी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। गिरफ्तार हुआ आरोपी 22 वर्षीय नौशाद आलम बिहार का रहने वाला है, जिसे दिल्ली के एक गुप्त ठिकाने से पकड़ा गया। (Delhi News) पुलिस ने उसके कब्जे से 500-500 रुपये के कुल 4 लाख रुपये मूल्य के हाई-क्वालिटी नकली नोट बरामद किए हैं। ये नोट इतने असली जैसे दिखते हैं कि पहली नज़र में पहचान पाना लगभग नामुमकिन है। नोटों के साथ-साथ आरोपी के पास से वह मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी जब्त किया गया है, जिसका इस्तेमाल नकली करेंसी के लेनदेन में किया जा रहा था।
Also Read –Iran Nuclear Program: नेतन्याहू की रातों की नींद हराम, ईरान के परमाणु कार्यक्रम ने क्यों बढ़ाई दुनिया की धड़कनें? क्या हैं इसके विनाशकारी मायने
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नौशाद किसी बड़े रैकेट का हिस्सा है, जो बिहार में नकली नोटों की छपाई करता है और उन्हें दिल्ली समेत अन्य राज्यों में सप्लाई करता है। (Delhi News) पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिनके आधार पर अब इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की तैयारी में है।
Also Read –Bihar Chunav 2025: NDA के फॉर्मूले पर पानी फेर देंगे चिराग पासवान? इससे कम सीटों पर नहीं बनेगी बात
सावधानी ही सुरक्षा है
यह गिरफ्तारी न सिर्फ पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी चेतावनी है। नकली नोटों का प्रसार धीरे-धीरे हमारे बाजार और सिस्टम को खोखला कर रहा है। (Delhi News) ऐसे में जरूरी है कि हम सतर्क रहें, हर नोट को परखें और किसी भी संदिग्ध लेन-देन की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। क्योंकि अगली बार जो नोट आपकी जेब में आए, वो असली न होकर नौशाद जैसे किसी शिकारी की चाल भी हो सकती है।
You may like
PM Narendra Modi: PM मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सुशीला कार्की को दी बधाई, नेपाल को लेकर ये बात कही
Harry bike blogger Nepal viral video: ‘ये क्या रिकॉर्ड हो गया…’ नेपाल में विदेशी ब्लॉगर ने बनाया ऐसा वीडियो,रातोंरात हो गया वायरल, Video
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
Nepal Latest Updates: कहीं दुबई, कहीं चीन… आखिर कहां हैं ओली? नेपाल हिंसा के बीच खुद तोड़ी चुप्पी और खोला बड़ा राज
Nepal Protest Latest Update: नेपाल में Gen-Z का गुस्सा बेकाबू… पीएम के इस्तीफे के बाद जेल तोड़कर 3000 कैदी फरार, भारत अलर्ट पर!
Nepal Crisis Deepens: नेपाल अराजकता और सत्ता शून्य से बढ़ा खतरा, भारत की सतर्क निगाह