News
Dheeraj Kumar Death: कौन हैं धीरज कुमार की पत्नी और जानिए इनके परिवार के अन्य सदस्यों के बारे में

Published
2 महीना agoon
By
News Desk

Dheeraj Kumar Death: मशहूर एक्टर और निर्माता धीरज कुमार का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें मुंबई के कोकिलाबे धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। (Dheeraj Kumar Death) निधन से पहले, उनकी हालत गंभीर थी और वे वेंटिलेटर पर थे। धीरज कुमार के परिवार की तरफ से उनके निधन पर जारी आधिकारिक संदेश में कहा गया है कि ” बेहद दुख के साथ हमें यह सूचित करना पड़ रहा है कि प्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार का हृदय गति रूकने से निधन हो गया। अंधेरी पश्चिम के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और वे वेंटिलेटर पर थे। इनके निधन पर इंड्रस्टी जगत से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया है। चलिए जानते हैं धीरज कुमार की पत्नी और परिवार के बारे में
Also Read –Lucknow News: राहुल गांधी को MP-MLA कोर्ट से मिली जमानत, पूर्व सैनिक ने दायर किया था मानहानि का केस
Dheeraj Kumar Death: धीरज कुमार पत्नी और परिवार
79 वर्षीय धीरज अपने समय के सबसे लोकप्रिय टीवी कलाकारों में से एक थे। (Dheeraj Kumar Death) उन्होंने सुभाष घई और राजेश खन्ना के साथ एक टैलेंट शो के ज़रिए इंडस्ट्री में कदम रखा, जिसमें खन्ना विजेता बने। उन्होंने 1970 से 1984 तक लगभग 1 पंजाबी फ़िल्में कीं।
Also Read –Kiara Advani Baby: कियारा आडवाणी की डिलीवरी डेट आई सामने, जानिए कब आएगा नन्हा मेहमान
79 वर्षीय धीरज अपने समय के सबसे लोककप्रिय टीवी कलाकारों में से एक थे। उन्होंने सुभाष घई और राजेश खन्ना के साथ एक टैलेंट शो के जरिए इंडस्ट्री में कदम रखा। जिसमें राजेश खन्ना विजेता रहे थे। (Dheeraj Kumar Death) उन्होंने 1970 से 1984 तक पंजाबी फिल्में की, इन्होंने उन्होंने हीरा पन्ना, रोटी कपड़ा और मकान, सरगम, क्रांति और रातों का राजा जैसी फिल्मों में काम किया है। अभिनेता ओम नमः शिवाय, अदालत, मिली, घर की लक्ष्मी बेटियाँ जैसे टीवी शोज़ के लिए लोकप्रिय थे । उन्होंने क्रिएटिव आई नामक एक प्रोडक्शन कंपनी भी शुरू की और इसके अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक थे।
धीरज कुमार का विवाह जूबी कोचर संग हुआ था। (Dheeraj Kumar Death) वह टीवी सीरीज और विज्ञापन फिल्म निर्माता इंदर कोचर के चाचा हैं। इनके परिवार के बारे में अन्य जानकारी नहीं प्राप्त है।
You may like
PM Narendra Modi: PM मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सुशीला कार्की को दी बधाई, नेपाल को लेकर ये बात कही
Bigg Boss Weekend Ka Vaar: नेहल-बसीर अली को लाइन पर लायेंगीं फराह खान, कुनिका भी नहीं बचेंगी
Harry bike blogger Nepal viral video: ‘ये क्या रिकॉर्ड हो गया…’ नेपाल में विदेशी ब्लॉगर ने बनाया ऐसा वीडियो,रातोंरात हो गया वायरल, Video
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
Nepal Latest Updates: कहीं दुबई, कहीं चीन… आखिर कहां हैं ओली? नेपाल हिंसा के बीच खुद तोड़ी चुप्पी और खोला बड़ा राज
Deepika Padukone Ranveer Singh Daughter Birthday: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ कितनी अमीर हैं, दीपिका ने बनाया केक