Connect with us

News

Diljit Dosanjh: शाहरुख खान की आवाज, दिलजीत का अंदाज, ट्रोल करने वालों के दिल जलने लगेंगे

Published

on

कुछ देर पहले ही पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें वह खुद से नफरत करने वाले लोगों को जता रहे हैं कि जहां वह पहुंच गए, वहां तक आना आसान काम नहीं है। (Diljit Dosanjh) इस बात को साबित करने के लिए दिलजीत ने शाहरुख खान की एक चर्चित फिल्म का एक कमाल का डायलॉग अपनी वीडियो में इस्तेमाल किया है।

Diljit Dosanjh: मुझ तक पहुंचना नामुमकिन है

दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पेज के स्टोरी सेक्शन में एक वीडियो साझा किया है। जिसमें उनका अंदाज बिल्कुल ही अलग नजर आ रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान की आवाज में ‘डॉन’ फिल्म का डायलॉग सुनाई देता है-’सबसे ऊपर जाना है तो बहुत सारी मेहनत चाहिए और सबसे ऊपर टिकना है तो मां की दुआ चाहिए। तुम्हारा मुझ तक पहुंचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है क्योंकि धूल कितनी भी ऊंची चली जाए, आसमान को गंदा नहीं कर सकती है।’ शाहरुख की आवाज में यह डायलॉग दमदार है, साथ ही वीडियो में दिलजीत भी बहुत मजबूत दिखाई पड़ते हैं।

शाहरुख को शुक्रिया कहा

वीडियो खत्म होने पर दिलजीत खुद के नाम के साथ डॉन लिखते हैं और आखिर में शाहरुख खान को शुक्रिया कहते हैं। (Diljit Dosanjh) ऐसा लगता है कि दिलजीत ट्रोल करने वालों को शाहरुख खान के डायलॉग के जरिए अपना जवाब देना चाहते हैं। यह भी हो सकता है कि आने वाले समय में दिलजीत दोसांझ, शाहरुख खान के साथ किसी प्रोजेक्ट को करते हुए नजर आएं।

ट्रोल्स को जवाब क्यों देना चाहते हैं दिलजीत

असल में जब से दिलजीत दोसांझ का म्यूजिक कॉन्सर्ट ‘दिल-लुमिनाती’ शुरू हुआ है, उनके साथ कई कंट्रोवर्सी हो चुकी हूं। (Diljit Dosanjh) एक जगह पर उन्हें शराब के जिक्र वाले गीतों को गाने से रोका गया, अब चंडीगढ़ में भी यही वाक्या दोहराया जा रहा है। इसके अलावा कुछ समय पहले खबर आई कि दिलजीत के कॉन्सर्ट के टिकट ब्लैक हो रहे हैं। इस पर दिलजीत ने भी जवाब दिया था, ‘इसमें मेरा क्या कसूर है? अगर आप 10 रुपये में टिकट खरीदकर 100 रुपये में बेचते हैं तो इसमें कलाकार की क्या गलती है?

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *