News
Dispute Among Students: तीन बच्चों ने एक छात्र पर राउंडर से पूरे शरीर में किए सैकड़ों बार प्रहार

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Dispute Among Students: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर के एक निजी स्कूल में बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद आक्रोशित 3 बच्चों ने मिलकर एक नाबालिग छात्र के शरीर पर राउंडर से पूरे शरीर में 105 बार चुभो दिया जिससे छात्र के शरीर में जख्म के गहरे निशान पड़ गए। बताया जाता है कि छात्र के पेट पर लात और घूंसे भी मारे हैं। पीड़ित छात्र का मेडिकल परीक्षण के बाद मामला थाने तक पहुंच गया है। वहीं मामले में स्कूल प्रबंधन का रवैया उदासीन रहा है।
इजरायल की अनुमति के बिना गाजा में नहीं मिलेगी 'स्टारलिंक' सैटेलाइट की सुविधा, हुआ समझौता. #india24x7livetv #NewsUpdates #Israel pic.twitter.com/IZYha2CKX3
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) November 27, 2023
मामला शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है, जहां 4 स्कूली छात्रों में विवाद हुआ था। पीड़ित छात्र के परिजन शनिवार को स्कूल पहुंचे। प्रिंसिपल ने शरारत करने वाले छात्रों के दंड देने के बजाए कहा कि छुट्टियां लग गई है मंगलवार को मामले कारवाई करेंगे। प्रिंसिपल के नकारात्म जलाब के बाद छात्र का मेडिकल परीक्षण कराकर मामले की शिकायत एरोड्रम थाने में की है। घटना एरोड्रम क्षेत्र के गरिमा विद्या विहार स्कूल की है।
Dispute Among Students: विवाद के बाद तीन छात्रों ने उस पर राउंडर से हमला कर दिया
पीड़ित छात्र आराध्य चौथी कक्षा में पढ़ता है। वह शुक्रवार को स्कूल से घर लौटा तो किसी से बातचीत नहीं कर रहा था। परिजनों ने पूछा तो उसने बताया कि स्कूल में कुछ छात्रों से उसका विवाद हो गया था। विवाद के बाद तीन छात्रों ने उस पर राउंडर से हमला कर दिया। हमले में उसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
इस घटना से स्कूलों में छात्रों के बीच हो रहे हिंसक व्यवहार पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। स्कूलों को चाहिए कि वे छात्रों के बीच हिंसा को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं। एरोड्रम थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित छात्र के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी छात्रों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
You may like
AS Dulat Book: पूर्व रॉ चीफ की किताब के विमोचन से रिटायर्ड सीजेआई का इनकार, फारूक अब्दुल्ला से जुड़ा है विवाद
India Nuclear Weapon: भारत हर साल बढ़ा रहा परमाणु हथियारों का जखीरा, 25 साल में 92 फीसदी बढ़ी ताकत, जानें कहां है पाकिस्तान
Ayodhya News: राम मंदिर समेत यूपी के 10-15 जिलों में आया धमकी भरा ई-मेल, कहा- बढ़ा लो सुरक्षा
UN: ‘डॉ. आंबेडकर की वकालत भारत की सीमाओं से भी कहीं आगे’, संयुक्त राष्ट्र में बोले केंद्रीय मंत्री अठावले
Mehul Choksi Arrested: भगोड़ा मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, भारत की प्रत्यर्पण की अपील के बाद कार्रवाई
Bangladesh Transshipment News: ट्रांसशिपमेंट बंद, फिर भी भारतीय जमीन के रास्ते इन दो मुल्कों में माल एक्सपोर्ट कर सकेगा बांग्लादेश
Pingback: Mumbai: मुंबई पुलिस के पास आया अनजान फोन, कॉलर बोला- एकता नगर में छुपे हैं 3 आतंकी - India 24x7 Live TV | Latest News Updates