News
Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मिले उपसभापति हरिवंश नारायण, क्या मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी? सियासी हलचल तेज

Published
2 महीना agoon
By
News Desk
सोमवार को मानसून सत्र के पहले ही दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जिससे राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद से नए उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर चर्चाओं का सिलसिला शुरू हो गया। इनमें राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह का नाम प्रमुख रूप से सामने आया। वहीं आज हरिवंश नारायण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की जिसके बाद ये कयास और भी जोर पकड़ने लगे हैं।
Droupadi Murmu: मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
संसद के नियमों के अनुसार, जब राज्यसभा के सभापति का पद खाली होता है। तब उपसभापति को कार्यवाहक सभापति का दायित्व सौंपा जाता है। (Droupadi Murmu) इसी के तहत हरिवंश ने हाल ही में यह जिम्मेदारी संभाली। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए कई संभावित नामों की चर्चा शुरू हो गई है। इन नामों में हरिवंश नारायण का नाम सबसे आगे आ रहा है।
विपक्ष ने जताई इस्तीफे पर हैरानी
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर विपक्षी दलों ने हैरानी जताई है। कांग्रेस ने सरकार से सवाल किया कि उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देने के पीछे की असली वजह क्या है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संसद भवन में कहा, सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा क्यों दिया। (Droupadi Murmu) वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि सरकार को कम से कम धनखड़ का धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाई थी।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और कहा, जगदीप धनखड़ का इस्तीफा एक चौंकाने वाला कदम है। (Droupadi Murmu) उन्होंने इसका कारण अपनी सेहत बताया है। लेकिन हमारी राय में इसके पीछे कुछ और गहरे कारण हो सकते हैं।
Also Read –Ozzy Osbourne Death: कौन थे और कितने अमीर थे, जिनके निधन से मनोरंजन जगत में छाया शोक
क्या हो सकता है आगे?
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे और हरिवंश की राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद से राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या हरिवंश नारायण को उपराष्ट्रपति का पद सौंपा जाएगा। इस मुद्दे पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन सभी की नजरें इस राजनीतिक घटनाक्रम पर टिकी हुई हैं।
You may like
PM Narendra Modi: PM मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सुशीला कार्की को दी बधाई, नेपाल को लेकर ये बात कही
Harry bike blogger Nepal viral video: ‘ये क्या रिकॉर्ड हो गया…’ नेपाल में विदेशी ब्लॉगर ने बनाया ऐसा वीडियो,रातोंरात हो गया वायरल, Video
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
Nepal Latest Updates: कहीं दुबई, कहीं चीन… आखिर कहां हैं ओली? नेपाल हिंसा के बीच खुद तोड़ी चुप्पी और खोला बड़ा राज
Nepal Protest Latest Update: नेपाल में Gen-Z का गुस्सा बेकाबू… पीएम के इस्तीफे के बाद जेल तोड़कर 3000 कैदी फरार, भारत अलर्ट पर!
Nepal Crisis Deepens: नेपाल अराजकता और सत्ता शून्य से बढ़ा खतरा, भारत की सतर्क निगाह