News
Dunki: ‘जवान’ से निकला ‘डंकी’ का कनेक्शन, शाह रुख खान ने फिल्म में अपने किरदार से उठाया पर्दा?

Published
2 वर्ष agoon
By
News Desk
Dunki: बॉलीवुड के किंग खान शाह रुख खान की आने वाली फिल्म डंकी ने रिलीज से पहले ही दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित कर ली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों को फिल्म में शाह रुख खान के किरदार को लेकर काफी उत्सुकता है।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का विरोध प्रदर्शन! यूपी के इस मंत्री ने कह डाली ये बड़ी बात.👇👇👇 https://t.co/ziqfVxofoy
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) December 7, 2023
हाल ही में, शाह रुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक सवाल-जवाब सेशन किया। Dunki: इस दौरान एक फैन ने शाह रुख खान से पूछा, “डंकी और जवान में क्या कनेक्शन है?” इस सवाल पर शाह रुख खान ने बिना देरी करते हुए लिखा है- “क्योंकि इस फिल्म में भी मैं आर्मी का जवान हूं, समझ गया भाई या और कुछ क्लियर करूं।”
Dunki: शाह रुख खान ने दिया जवाब
शाह रुख खान के इस जवाब से साफ हो गया है कि डंकी और जवान दोनों फिल्मों में शाह रुख खान एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। हालांकि, दोनों फिल्मों की कहानियां अलग-अलग होंगी।
जवान में शाह रुख खान एक भारतीय आर्मी ऑफिसर का रोल अदा कर रहे हैं, जो एक गुप्त मिशन पर निकलते हैं। Dunki: वहीं, डंकी में शाह रुख खान एक छोटे-मोटे चोर के रोल में नजर आएंगे, जो एक बड़ी योजना में फंस जाते हैं।
डंकी एक कॉमेडी-एक्शन फिल्म
डंकी को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में शाह रुख खान के साथ तापसी पन्नू और बोमन ईरानी भी नजर आएंगे। फिल्म 21 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी।
डंकी एक कॉमेडी-एक्शन फिल्म है। फिल्म की कहानी एक भारतीय युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अमेरिका में एक चोर के रूप में काम करता है। उसे एक बड़ी योजना में शामिल होने के लिए कहा जाता है, लेकिन वह इस योजना में फंस जाता है।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है। उम्मीद है कि फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों को निराश नहीं करेगी।
You may like
Bigg Boss Weekend Ka Vaar: नेहल-बसीर अली को लाइन पर लायेंगीं फराह खान, कुनिका भी नहीं बचेंगी
Deepika Padukone Ranveer Singh Daughter Birthday: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ कितनी अमीर हैं, दीपिका ने बनाया केक
Sunjay Kapur Property: संजय कपूर की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर नया विवाद, करिश्मा कपूर पहुंचीं दिल्ली
Ramyana: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ का विलन नहीं होगा रावण!
Vetrimaaran: सेंसर बोर्ड से तंग आकर नेशनल अवॉर्डी डायरेक्टर ने अपना प्रोडक्शन हाउस बंद कर दिया!
Diljit Dosanjh News: दिलजीत दोसांझ कितने अमीर हैं? पंजाब के 10 बाढ़ प्रभावित गाँवों को लिया गोद
Pingback: Animal Box Office Collection Day 6: 'एनिमल' ने हिलाया बॉक्स ऑफिस का तख्त, छह दिन में 300 करोड़ के पार कलेक्शन - भारतीय सम
34.01httaedpm7kx8gh3a0jc9z087@mail4u.run
अप्रैल 7, 2024 at 10:23 अपराह्न
veniam quia aliquam aut et error excepturi. autem excepturi facere ut nesciunt molestiae ut cum aspernatur.