News
Elon Musk: ‘सरकारी दक्षता विभाग से कुछ गलतियां हुईं हैं’, आलोचनाओं के बीच व्हाइट हाउस में बोले मस्क

Published
4 सप्ताह agoon
By
News Desk
Elon Musk: अरबपति कारोबारी और अमेरिकी सरकार में सरकारी दक्षता विभाग का नेतृत्व कर रहे एलन मस्क मंगलवार को व्हाइट हाउस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ओवल ऑफिस में डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में मीडिया से बात की। (Elon Musk) इस बातचीत में मस्क ने संघीय सरकार के खर्च में व्यापक कटौती के अपने फैसले का बचाव किया, साथ ही ये स्वीकारा कि उनके विभाग से कुछ गलतियां भी हुई हैं और आगे भी होंगी। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सरकार के खर्च में कटौती के लिए सरकारी दक्षता विभाग के कामकाज की तारीफ की और संघीय कर्मचारियों की संख्या में कटौती जारी रखने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए।

Elon Musk: एलन मस्क ने कही ये बातें
एलन मस्क व्हाइट हाउस अपने बेटे लिल एक्स के साथ पहुंचे थे। जब मस्क मीडिया से बात कर रहे थे तो उस दौरान मस्क का बेटा भी वहां मौजूद था। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब देखी और पसंद की जा रही हैं। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एलन मस्क ने अपने ऊपर कम पारदर्शिता रखने और गैर जवाबदेह होने के आरोपों पर कहा कि वह एक खुली किताब हैं। मस्क ने कहा कि लोगों ने सरकार में सुधार के लिए मतदान किया है और लोगों को यही मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि वह जितना संभव हो सके, उतना पारदर्शी होने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने दावा किया कि दक्षता विभाग के कामकाज से जुड़ा विवरण सोशल मीडिया मंच एक्स और विभाग की वेबसाइट पर दिया जा रहा है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार, ऐसा कुछ नहीं है और दोनों ही जगह कोई खास विवरण नहीं है।

मस्क ने संघीय नौकरशाही को बताया बेहद अहम
(Elon Musk) एलन मस्क ने स्वीकार किया कि सरकारी कार्यक्रमों और खर्च के बारे में उनके द्वारा किए गए कुछ दावे गलत हैं। उन्होंने माना कि सरकारी दक्षता विभाग से कुछ गलतियां हुई हैं और आगे भी होंगी, लेकिन वे गलतियों को सुधारने के लिए तेजी से काम करेंगे। मस्क ने कहा कि ‘संघीय नौकरशाही में कुछ लोग अच्छे हैं, लेकिन उन्हें जवाबदेह होने की जरूरत है।’ मस्क ने संघीय नौकरशाही को देश के लिए अहम बताया और कहा कि संघीय नौकरशाही के पास किसी भी निर्वाचित प्रतिनिधि से ज्यादा शक्ति है। गौरतलब है कि एलन मस्क संघीय कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर छंटनी और विदेशी सहायता रोकने के लिए आलोचनाओं के निशाने पर हैं।