News
Elvish Yadav Case: सांपों की डीलिंग में सामने आया व्यापारी का नाम, एल्विश यादव के खिलाफ तस्करी के मामले में नया मोड़
Published
1 वर्ष agoon
By
News DeskElvish Yadav Case: बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के खिलाफ सांपों के जहर की तस्करी के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम सांपों की डीलिंग में सामने आया है।पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार व्यापारी का नाम राहुल यादव है। वह नोएडा के एक फार्म हाउस में सांपों को पालता था। पुलिस ने राहुल के फार्म हाउस से सात सांप बरामद किए हैं। इनमें से तीन कोबरा, दो रसेल वाइपर, एक अजगर और एक अज्ञात प्रजाति का सांप शामिल है।
पुलिस के मुताबिक, एल्विश यादव और राहुल यादव के बीच सांपों की डीलिंग का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में एल्विश यादव राहुल यादव के फार्म हाउस पर सांपों को देख रहे हैं। Elvish Yadav Case: वीडियो में एल्विश यादव कहते हैं कि एक सांप की आवाज कोबरा से चार गुना तेज है।
Elvish Yadav Case: पुलिस का क्या है कहना
पुलिस का कहना है कि राहुल यादव सांपों को पालकर उनका जहर निकालता था। वह इस जहर को पार्टी-पार्टियों में महंगे दामों पर बेचता था। राहुल यादव पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एल्विश यादव पर भी सांपों के जहर की तस्करी का आरोप है। पुलिस ने एल्विश यादव को भी गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
सांपों की डीलिंग का मामला चिंताजनक
एल्विश यादव और राहुल यादव के मामले से सांपों की डीलिंग का मामला एक बार फिर सामने आया है। यह मामला चिंताजनक है, क्योंकि सांपों की तस्करी से वन्यजीवों को खतरा होता है।
वन्यजीवों की तस्करी एक गंभीर अपराध है। इस अपराध के लिए दोषी पाए जाने पर सजा भी हो सकती है।