News
Elvish Yadav Series: हीरो बनेंगे एल्विश यादव, हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, सुन खुश हो उठेंगे फैंस

Published
2 महीना agoon
By
News Desk
Elvish Yadav Series: जाने माने यूट्यूबर एल्विश यादव आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनें रहते हैं, अभी हाल ही में उन्होंने एक रियलिटी शो जीता है, जी हां! एल्विश यादव कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 (Laughter Chef Season 2) के विनर बने, एल्विश यादव की टीम में करण कुंद्रा भी थे। (Elvish Yadav Series) वहीं अब एल्विश यादव से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन उनके फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे। दरअसल एल्विश यादव को लेकर खबर आ रही है कि वे अब एक्टिंग की दुनिया में अपना डेब्यू करने वाले हैं, आइए इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं।
Also Read –Tehran Trailer: जॉन अब्राहम की तेहरान का ट्रेलर कब आएगा, रिलीज़ डेट भी आई सामने
Elvish Yadav Series: एल्विश यादव के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट
एल्विश यादव दो रियलिटी शो जीत चुके हैं, जी हां! पहले उन्होंने बिग बॉस OTT 2 जीता था और अब हाल फिलहाल में एल्विश यादव ने लाफ्टर शेफ सीजन 2 की ट्रॉफी अपने नाम की, इसी बीच यह भी खबर आ रही है कि एल्विश यादव के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है, जिसकी शूटिंग भी उन्होंने शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एल्विश यादव अब एक्टिंग में अपना हाथ आजमाने जा रहें हैं, बता दें कि एल्विश यादव इससे पहले Music Video का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन अब बतौर एक्टर वे एक प्रोजेक्ट में नजर आएंगे। (Elvish Yadav Series) जी हां! एल्विश यादव के फैंस उन्हें बहुत ही जल्द एक वेब सीरीज में देखेंगे, एल्विश उस सीरीज में बतौर हीरो काम करते दिखाईं देंगे, हालांकि वेब सीरीज कैसी है और कौन से एक्टर्स होंगे, इससे जुड़ी डिटेल सामने नहीं आई है, बस इतना खुलासा हुआ है कि एल्विश यादव ने अपनी वेब सीरीज की शूटिंग शुरू कर दी है, शूटिंग भोपाल में की जा रही है। एल्विश यादव के फैंस यह खबर सुन उत्साहित हो उठे हैं और उन्हें जमकर बधाईयां दे रहें है।
You may like
Rise And Fall Wild Card: पवन सिंह के जाने के बाद राइज एंड फॉल में हुई इस फेमस एक्ट्रेस की एंट्री
Zubeen Garg: कहानी ज़ुबिन गर्ग की, जिनके लिए 15 लाख लोग सड़कों पर उतर आए!
Bigg Boss Weekend Ka Vaar: नेहल-बसीर अली को लाइन पर लायेंगीं फराह खान, कुनिका भी नहीं बचेंगी
Deepika Padukone Ranveer Singh Daughter Birthday: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ कितनी अमीर हैं, दीपिका ने बनाया केक
Sunjay Kapur Property: संजय कपूर की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर नया विवाद, करिश्मा कपूर पहुंचीं दिल्ली
Ramyana: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ का विलन नहीं होगा रावण!