News
Ganesh Ji Aarti: गणेश जी की इस आरती के बिना अधूरी है उनकी पूजा

Published
12 घंटे agoon
By
News Desk
Ganesh Ji Ki Aarti: गणपति का त्यौहार आज से शुरू हो चुका है। लेकिन इस त्यौहार का सबसे ज्यादा महत्त्व महाराष्ट्र में है। यहीं से गणपति का उत्सव शुरू हुआ था। महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी का त्योहार देखने लायक होता है। घर से लेकर बड़े-बड़े पंडालो को सजाया जाता है। (Ganesh Ji Aarti) और धूम-धाम से गणेश जी की पूजा अर्चना 10 दिनों तक की जाती है। गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को मनाई जाएगी। गणेश विसर्जन शनिवार, 6 सितंबर को मनाया जाएगा। खास अवसर पर गणेश जी के भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही साथ कई तरह के फंक्शन का आयोजन भी किया जाता है। मान्यता है कि भगवान गणेश के जन्मोत्सव के तौर पर गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2025) मनाई जाती है। यदि आप भी अपने घर में गणेश जी की प्रतिमा लेकर आये हैं, आपको भगवान गणेश की ये आरती जरूर करनी चाहिए, कहा जाता है कि इस आरती को करने से घर में सुख समृद्धि का आगमन होता है। चलिए जानते हैं. महाराष्ट्र में गणेश जी की आरती को धूम धाम से भक्त गाते हैं आज उसके बारे में कौन-सी है वो आरती

Ganesh Ji Aarti: गणेश जी की आरती शेंदुर लाल चढ़ायो अच्छा गजमुखको
शेंदुर लाल चढ़ायो अच्छा गजमुखको।
दोंदिल लाल बिराजे सुत गौरिहरको।
हाथ लिए गुडलद्दु सांई सुरवरको ।
महिमा कहे न जाय लागत हूं पादको ॥
जय देव जय देव, जय देव जय देव
जय जय श्री गणराज,विद्या सुखदाता
धन्य तुम्हारा दर्शन, मेरा मन रमता,
जय देव जय देव..
अष्टौ सिद्धि दासी संकटको बैरि
विघ्नविनाशन मंगल मूरत अधिकारी ।
कोटीसूरजप्रकाश ऐबी छबि तेरी
गंडस्थलमदमस्तक झूले शशिबिहारि ॥
जय देव जय देव..
जय देव जय देव,जय जय श्री गणराज
Also Read –Mahavatar Narsimha: ‘वॉर 2’ को पीटकर साल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई ‘महावतार नरसिम्हा’
विद्या सुखदाता,धन्य तुम्हारा दर्शन
मेरा मन रमता, जय देव जय देव..
भावभगत से कोई शरणागत आवे
संतत संपत सबही भरपूर पावे ।
ऐसे तुम महाराज मोको अति भावे
गोसावीनंदन निशिदिन गुन गावे ॥
जय देव जय देव,जय जय श्री गणराज
विद्या सुखदाता,धन्य तुम्हारा दर्शन
मेरा मन रमता,जय देव जय देव..
You may like
R Ashwin retires from IPL: आर अश्विन ने IPL से लिया संन्यास, अब भारत में नहीं, दूसरे देश के टी-20 में लेंगे भाग…
PM Narendra Modi: कितना भी दबाव आए, किसानों के हितों से समझौता नहीं करेंगे, ट्रंप को पीएम मोदी का जवाब
Amit Shah: “हाउस अरेस्ट वाली बात झूठी”, धनखड़ के इस्तीफे पर अमित शाह का जवाब
Rambhadracharya: ‘आजकल मूर्ख भी कथावाचन कर रहे’, प्रेमानंद महाराज पर क्या बोल गए स्वामी रामभद्राचार्य
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में आधी रात को फिर फटा बादल, चमोली में घर-दुकानें हुईं तबाह, एक लड़की की मौत