News
PM Giorgia Meloni: मेलोनी के खिलाफ सड़कों पर उतरे उनके ही देशवासी, इस मुस्लिम देश को नहीं दे रहीं मान्यता, जानें पूरा मामला

Published
5 दिन agoon
By
News Desk
PM Giorgia Meloni: मंगलवार को फ्रांस ने औपचारिक रूप से फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दी। यह ऐलान राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूनाइटेड नेशंस की मिडिल ईस्ट पीस प्रोसेस की मीटिंग में किया। इससे पहले, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल भी फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दे चुके हैं। हालांकि, इजरायल और अमेरिका ने अब तक इस फैसले का समर्थन नहीं किया है। (PM Giorgia Meloni) इटली ने भी फिलिस्तीन को मान्यता नहीं दी है, और इसी वजह से इटली में प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।
Also Read –अविश्वसनीय! 13 साल का बच्चा फ्लाइट के पहिये में छिपकर पहुंचा भारत, 94 मिनट तक खेला मौत के साथ खेल
PM Giorgia Meloni: इटली में फिलिस्तीन समर्थकों का उग्र प्रदर्शन
इटली में फिलिस्तीन समर्थकों ने सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने गाजा के समर्थन में युद्धविराम की मांग की। इटली के मिलान शहर में सैकड़ों लोग काले कपड़े पहनकर सेंट्रल ट्रेन स्टेशन में घुस गए। ये प्रदर्शनकारी लाठियां लेकर आए थे और पुलिस पर स्मोक बम, बोतलें और पत्थर फेंके। प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन में आगजनी और तोड़फोड़ की। (PM Giorgia Meloni) इसके साथ ही, सरकारी इमारतों और सरकारी सामान को भी नुकसान पहुंचाया। हिंसक प्रदर्शन के कारण ट्रेन सेवाएं रोक दी गईं और कई पोर्ट भी बंद कर दिए गए।
प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प
हिंसक प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं। पुलिस को प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पानी की बौछार करने वाले कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। (PM Giorgia Meloni) इटली के मिलान और रोम शहरों में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को जाम कर दिया और रेलवे स्टेशन पर भी प्रदर्शन किए। इस दौरान 10 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया, जबकि 60 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए। मिलान के केंद्रीय रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भिड़ंत हुई, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
जॉर्जिया मेलोनी का बयान
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने हिंसक प्रदर्शनों के बारे में अपनी स्थिति साफ की। उन्होंने कहा कि इटली में फिलिस्तीन के समर्थन में हो रहे लगातार प्रदर्शनों का उद्देश्य उन्हें राजनीतिक दबाव में डालना है। (PM Giorgia Meloni) इटली के दक्षिणी पोर्ट टाउन नेपल्स में भी प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम करने की कोशिश की और रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया।
कितने देशों ने फिलिस्तीन को मान्यता दी?
अब तक भारत, फ्रांस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, सऊदी अरब सहित 152 देशों ने फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दी है। संयुक्त राष्ट्र के कुल 193 सदस्य देशों में से करीब 78 प्रतिशत देशों ने फिलिस्तीन को मान्यता दी है। भारत ने 1988 में ही फिलिस्तीन को मान्यता दे दी थी। हालांकि, इजरायल, अमेरिका, इटली और कुछ अन्य देशों ने फिलिस्तीन को मान्यता नहीं दी है।
You may like
Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, ‘आई लव मोहम्मद’ मामले पर हंगामा तेज, इंटरनेट सेवा बंद
Delhi News: दिल्ली में कॉंग्रेस नेता की पार्क में गोली मारकर की गई हत्या, स्थानीय राजनीति में हड़कंप
Sitapur News: पिटाई विवाद में शिक्षक पर कार्रवाई को मंत्री आशीष पटेल ने बताया एकतरफा, कहा- निष्पक्ष जांच जरूरी
Suryakumar Yadav ICC Hearing: सूर्यकुमार यादव ने ICC से कहा- ‘निर्दोष हूं…’, आज आएगा पाकिस्तान की शिकायत पर फैसला
Leh Violence Follow-up: ‘किसी के सिर में गोली लगी तो किसी के धड़ में’ केंद्र ने लद्दाख से बातचीत की प्रक्रिया तेज की
Bihar: बिहार में विवाद के बाद, ECI बड़ी योजना बना रहा है, SIR शुरू करने से पहले राजनीतिकों दलों के साथ होगी बैठक