News
Independence Day 2025: मोदी ने तोड़ दिया इंदिरा गांधी का ये रिकॉर्ड! प्रधानमंत्री ने लाल किले से दिया 103 मिनट का अबतक का सबसे लंबा भाषण

Published
4 सप्ताह agoon
By
News Desk
Independence Day 2025: आज 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश के नाम संबोधन दिया। लाल किले से पीएम मोदी ने आज 12वीं बार देश को संबोधित किया है। आज शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमंत्री के नाम लाल किले से सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड बन गया है।
इस साल पीएम मोदी ने लाल किला से तकरीबन 103 मिनट तक लंबा भाषण दिया है। ये अबतक का किसी पीएम द्वारा लाल किला से दिया गया सबसे लंबा भाषण है। (Independence Day 2025) इससे पहले पीएम मोदी ने साल 2024 में करीब 98 मिनट का भाषण दिया था।
Also Read –Pakistan Asim Munir: जुबान पर काबू रखें पाकिस्तान, गलत कदम उठाने पर भारत ने दी भयानक अंजाम की धमकी, 48 घंटे में 3 नेताओं ने दी थी न्यूक्लियर धमकी
Independence Day 2025: प्रधानमंत्री ने आज 12 बार लाल किला पर झंडा फहराया
आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने लाल किले पर सबसे अधिक बार राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले प्रधानमंत्रियों में पीएम नरेंद्र मोदी तीसरे स्थान पर हैं। अभी तक भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम 17 बार ध्वज फहराने का रिकॉर्ड रहा है। (Independence Day 2025) इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम आता है, जिन्होंने लाल किले पर 16 बार झंडा फहराया था।
आज टूट गया इंदिरा गांधी का ये रिकॉर्ड
पीएम मोदी ने आज 12वीं बार लाल किला से राष्ट्र को संबोधित करते हुए इंदिरा गांधी का रिकार्ड तोड़ दिया है। (Independence Day 2025) इस तरह पीएम मोदी जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे स्थान पर आ हैं, जिन्होंने लगातार 17 स्वतंत्रता दिवस पर भाषण दिया था।
Also Read –Trump Tariff: मोदीजी नोबले के लिए ट्रंप को कर दें नामित, ट्रंप की भारत नीति पर अमेरिका में बवाल
बता दें कि इंदिरा गांधी जनवरी साल 1966 से मार्च 1977 तक, और फिर जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 तक प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था। इस दौरान इंदिरा गांधी ने 15 अगस्त को प्रधानमंत्री के रूप में 16 भाषण दिए, जिनमें से उनके 11 भाषण लगातार थे। हालांकि, इस रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार 12 बार लाल किला से भाषण दिया है।
You may like
PM Narendra Modi: PM मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सुशीला कार्की को दी बधाई, नेपाल को लेकर ये बात कही
Harry bike blogger Nepal viral video: ‘ये क्या रिकॉर्ड हो गया…’ नेपाल में विदेशी ब्लॉगर ने बनाया ऐसा वीडियो,रातोंरात हो गया वायरल, Video
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
Nepal Latest Updates: कहीं दुबई, कहीं चीन… आखिर कहां हैं ओली? नेपाल हिंसा के बीच खुद तोड़ी चुप्पी और खोला बड़ा राज
Nepal Protest Latest Update: नेपाल में Gen-Z का गुस्सा बेकाबू… पीएम के इस्तीफे के बाद जेल तोड़कर 3000 कैदी फरार, भारत अलर्ट पर!
Nepal Crisis Deepens: नेपाल अराजकता और सत्ता शून्य से बढ़ा खतरा, भारत की सतर्क निगाह