Connect with us

News

Pakistan UN Humiliation: UN के मंच से भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा, सबके सामने शहबाज शरीफ की हो गई किरकिरी

Published

on

पाकिस्तान के PM ने नौटंकी की...', UNGA में भारत की बेटी ने शहबाज शरीफ को कर  दिया बेनकाब, लादेन का जिक्र कर जमकर धोया | Republic Bharat

Pakistan UN Humiliation: संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान की जमकर किरकिरी हुई। यहां पाक पीएम शाहबाज शरीफ के भाषण खत्म होने के बाद भारत ने प्रतिक्रिया दी। यहां भारत के स्थायी मिशन की फर्स्ट सेक्रेटरी पेटल गहलोत ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लेकर आतंकवाद पर उसका घेराव किया और जमकर सुनाया।

Pakistan UN Humiliation: भारत ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खोटी

संयुक्त राष्ट्र में पेटल गहलोत ने पाकिस्तान को जमकर सुनाया। उन्होंने कहा, “इस सभा ने सुबह-सुबह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की बेतुकी नौटंकी देखी। (Pakistan UN Humiliation) उन्होंने एक बार फिर आतंकवाद का महिमा मंडन किया, जो उनकी विदेश नीति का मुख्य हिस्सा है। किसी भी स्तर का नाटक झूठ तथ्यों को छिपा नहीं सकता है। एक तस्वीर हजार शब्द कहती है, और हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान बहावलपुर और मुरीदके आतंकी ठिकानों में भारतीय सेना द्वारा मारे गए आतंकवादियों की कई तस्वीरें देखीं।

Also Read –पिटाई विवाद में शिक्षक पर कार्रवाई को मंत्री आशीष पटेल ने बताया एकतरफा, कहा- निष्पक्ष जांच जरूरी

उन्होंने आगे कहा कि जब पाकिस्तानी सेना और सरकार के उच्च अधिकारी खुलेआम ऐसे खूंखार आतंकवादियों की प्रशंसा करते हैं तो इस सरकार की मंशा पर कोई शक नहीं रह जाता। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत के साथ हाल के विवाद के बारे में भी अजीब बातें कहीं। (Pakistan UN Humiliation) इस मामले में रिकॉर्ड साफ है कि 9 मई तक पाकिस्तान भारत पर और हमले करने की धमकी दे रहा था, लेकिन 10 मई को सेना ने सीधे हमसे लड़ाई रोकने की गुजारिश की।

पेटल गहलोत ने कहा, “सच तो यह है कि जैसे पहले भी हुआ है, भारत में निर्दोष नागरिकों पर आतंकी हमलों का जिम्मेदार पाकिस्तान है। (Pakistan UN Humiliation) हमने ऐसे हमलों से अपने लोगों की रक्षा करने का अपना अधिकार इस्तेमाल किया है और हमलावरों और उनके सरगनाओं को सजा दिलाई है।”

Also Read –Kantara 2 Story: कांतारा चैप्टर 1 की रिलीज से पहले ही जानिए क्या होगी इस बार फिल्म की कहानी

पाक पीएम ने शांति की इच्छा भारत से जताई- गहलोत

पेटल गहलोत ने आगे कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारत के साथ शांति की इच्छा जताई है। अगर वह सच में ईमानदार है तो रास्ता साफ है। (Pakistan UN Humiliation) पाकिस्तान को तुरंत सभी आतंकी कैंप बंद कर देने चाहिए और भारत में वांछित आतंकवादियों को हमें सौंप देना चाहिए। यह भी अजीब है कि जो देश नफरत, कट्टरता और असहिष्णुता में डूबा हो, वह इस सभा को धर्म के मामलों पर उपदेश दे रहा है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *