News
Ismail Haniyeh: मई में ही इस्माइल हानिया को मारने की थी प्लानिंग, फिर Mossad ने दो महीने का क्यों किया इंतजार? पढ़ें इनसाइड स्टोरी
Published
4 महीना agoon
By
News DeskIsmail Haniyeh: हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत के बाद ईरान और इजरायल आमने-सामने खड़े हो चुके हैं। कुछ दिनों पहले रिपोर्ट में दावा किया गया था कि हानिया की मौत बम विस्फोट से हुई है।
विस्फोटक डिवाइस को दो महीने पहले तेहरान के उस गेस्ट हाउस में छिपाकर रखा गया था, जहां हानिया ठहरने वाला था। इसके बाद हमास चीफ की मौत को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है।
Ismail Haniyeh: मई में ही मोसाद ने बनाई थी प्लानिंग
रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद (Mossad) ने पूरी प्लानिंग के जरिए इस बम विस्फोट को अंजाम दिया है। दिलचस्प बात है कि मई महीने में ही मोसाद, हानिया को मौत के घाट उतारने वाला था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
मई में हेलीकॉप्टर क्रैश में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गई थी। (Ismail Haniyeh) इब्राहिम रईसी की शोक सभा में इस्माइल हानिया भी पहुंचा था, लेकिन लोगों की जबरदस्त भीड़ की वजह से मोसाद को डर था कि ‘ऑपरेशन हानिया’ असफल हो सकता है, इसलिए मिशन को टाल दिया गया ।
ईरान के दो अधिकारियों ने समाचार पत्र द टेलीग्राफ को जानकारी दी कि भले ही मोसाद ने मई में इस्माइल हानिया पर हमला नहीं किया, लेकिन इजरायी खुफिया विभाग को ये जानकारी थी कि ईरान में आकर हानिया कहां ठहरता है।
मोसाद ने जुटा ली थी गेस्ट हाउस की पूरी जानकारी
मोसाद ने तेहरान स्थित निशात, उसके कंपाउंड, वहां की सुरक्षा और अंदर मौजूद गेस्ट हाउस के बारे में सभी जानकारी जुटा ली। (Ismail Haniyeh) मोसाद को पता चल गया कि हानिया जब भी तेहरान आता है तो वो निशात के किस गेस्ट हाउस के किस कमरे में ठहरता है। बता दें कि इस कंपाउंड में सीक्रेट मीटिंग्स का आयोजन किया जाता था। (Ismail Haniyeh) वहीं, हानिया जैसे हाई प्रोफाइल गेस्ट को ठहराया जाता था।
कैसे कमरे में पहुंचा बम?
मोसाद के सामने सबसे बड़ी परेशानी थी कि आखिर इस कंपाउंड और गेस्ट हाउस के भीतर कैसे जाया जाए। इसके लिए मोसाद ने दो ईरानी सुरक्षा एजेंट को इस काम के लिए तैयार करवा लिया। इस दो एजेंट ने निशात गेस्ट हाउस के तीन कमरों में बम प्लांट कर दिए। फिर दो महीने तक मोसाद ने हानिया की गतिविधियों पर नजर रखी।
मोसाद को पूरी उम्मीद थी कि इसी तीन कमरे में इस्माइल हानिया ठहरेगा। सीसीटीव फुटेज में दोनों ईरानी अधिकारियों को इन तीन कमरों में आते-जाते देखा गया।
हालांकि, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई कि बुधवार को जो धमाका हुआ उसके लिए कौन जिम्मेदार है। हालांकि, ये बात तो साफ है कि कमरे में विस्फोट की वजह से ही इस्माइल हानिया और उसका बॉडीगार्ड मारा गया। बता दें कि कमरे में बम लगाने वाले दोनों ईरानी अधिकारी देश छोड़कर फरार हो चुके हैं।
ईरान के अधिकारी ने द टेलीग्राफ को बताया कि इस घटना ने ईरान की आंतरिक सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, ईरान इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प के अधिकारियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल चल रहा है।
इस हमले के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अली ख़ामेनेई ने कई बार सभी कमांडरों को बुलाया है। वह जानना चाहते हैं कि आखिर किसने हमास चीफ की हत्या की है। (Ismail Haniyeh) हत्या जिसने भी की हो, जैसे भी को हो,लेकिन हमास चीफ के मारे जाने से इजरायल खुश है।
You may like
Pakistani in Saudi Arabia: सऊदी अरब ने पाकिस्तान को लगाई ऐसी फटकार कि शहबाज सरकार बोलने लगी- सॉरी, आगे ऐसा नहीं होगा
Kangana Ranaut: शाहरुख खान के बेटे आर्यन के डेब्यू को लेकर कंगना रनौत ने किया रिएक्ट, बोलीं- सिर्फ मेकअप करने…
A R Rahman Religion: ए आर रहमान ने क्यों अपनाया था इस्लाम? हिंदू एस्ट्रोलॉजर ने दिया था ये मुस्लिम नाम
Kashmera Shah Health: कश्मीरा शाह की एक्सीडेंट के बाद ऐसी है हालत, नाक पर लगी गंभीर चोट, बेड के सिरहाने रखी हनुमान चालीसा
Kajal Raghwani Wedding Date: काजल राघवानी कर रहीं हैं मिस्ट्री मैन को डेट, शादी की तारीख का खुद किया खुलासा
Anil Deshmukh News: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, सिर में लगी चोट