Connect with us

News

Laughter Chefs 2 Winner: कौन जीता लाफ्टर शेफ, कितनी मिली प्राइज मिली, जानिए यहां

Published

on

Laughter Chefs 2 Winner: कलर्स चैनल पर आ रहें कुकिंग बेस्ड कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ 2 का ग्रैंड फिनाले हो चुका है, जी हां! दर्शकों को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देने वाला शो लाफ्टर शेफ का दूसरा सीजन अब खत्म हो चुका है, 27 जुलाई को शो का फिनाले हुआ और शो को उसका विनर भी मिल चुका है। (Laughter Chefs 2 Winner) इस बार लाफ्टर शेफ सीजन 2 की ट्रॉफी एल्विश यादव और करण कुंद्रा के हाथ लगी, आइए जानते हैं कि लाफ्टर शेफ सीजन 2 की ट्रॉफी जीतने वाले एल्विश यादव और करण कुंद्रा को क्या प्राइज मनी मिली है।

Laughter Chefs 2 Winner: कौन जीता लाफ्टर शेफ 2

लाफ्टर शेफ का दूसरा सीजन इस साल जनवरी महीने में शुरू हुआ था, और अब 7 महीने बाद यह शो ऑफ एयर हो गया है, 27 जुलाई को हुए ग्रैंड फिनाले में अनाउंस किया गया कि एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने इस शो को जीत लिया है, जिसके बाद इस जोड़ी को पसंद करने वाले दर्शक उत्साहित हो उठे। (Laughter Chefs 2 Winner) वहीं लाफ्टर शेफ 2 जीतने पर एल्विश यादव ने अपनी खुशी भी जाहिर की, सोशल मीडिया पर एल्विश यादव और करण कुंद्रा को जमकर बधाईयां दी जा रहीं हैं।

Also Read –Border 2 Movie Update: बॉर्डर 2 में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, वरुण धवन के ऑपोजिट आएंगी नजर

लाफ्टर शेफ 2 की ट्रॉफी जीत चुके करण कुंद्रा और एल्विश यादव के फैंस यह भी जानना चाह रहें हैं कि ट्रॉफी के साथ ही दोनों को और क्या क्या मिला, कितनी प्राइज मनी मिली, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश यादव और करण कुंद्रा को ट्रॉफी के साथ ही लाखों की प्राइज मनी मिली है, लेकिन एग्जैक्ट प्राइज मनी से जुड़ी डिटेल रिवील नहीं हुई है।

Also Read –Maharashtra politics: “शरद पवार के घर में ‘कमल’? नितेश राणे का सनसनीखेज दावा – पोते रोहित पवार थे BJP के संपर्क में”

बताते चलें कि लाफ्टर शेफ सीजन 2 जब शुरू हुआ था, उस दौरान एल्विश यादव के साथ अब्दु रोजिक नजर आए थे, लेकिन अब्दु रोजिक ने बीच में किसी कारणवश शो को छोड़ दिया, जिसके बाद करण कुंद्रा ने अब्दु रोजिक की जगह ली। (Laughter Chefs 2 Winner) एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने मिलकर अन्य कंटेस्टेंट को हराते हुए लाफ्टर शेफ 2 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं अली गोनी और रीम शेख दोनों रनर अप रहे। बता दें कि एल्विश यादव ने लाफ्टर शेफ सीजन 2 का हिस्सा बनने के लिए प्रति एपिसोड 2 लाख रुपए चार्ज किए थे, वहीं करण कुंद्रा भी 2 लाख रुपए लिए।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *