News
lord hanuman: ट्रंप के पार्टी नेता ने हनुमान जी को बताया ‘फर्जी देवता’, मचा बवाल

Published
4 दिन agoon
By
News Desk

lord hanuman: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के एक नेता ने टेक्सास में भगवान हनुमान की 90 फुट ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनियन’ के निर्माण पर आपत्ति जताई है, जिससे एक बड़ा विवाद उत्पन्न हो गया है। (lord hanuman) उनके यह बयान उस समय आए हैं जब अमेरिकी अधिकारियों की तरफ से भारत पर टैरिफ और व्यापार को लेकर कड़ी बयानबाजी हो रही है, साथ ही सोशल मीडिया पर भारत और हिंदू धर्म के खिलाफ नफरत भरी बातें भी फैल रही हैं।
रिपब्लिकन नेता अलेक्जेंडर डंकेन, जो टेक्सास से सीनेट चुनाव लड़ रहे हैं, ने हनुमान की प्रतिमा का वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, “हम टेक्सास में झूठे हिंदू देवता की झूठी प्रतिमा को यहां क्यों बनने दे रहे हैं? हम एक ईसाई राष्ट्र हैं!”
इसके बाद उन्होंने बाइबिल का हवाला देते हुए एक और ट्वीट किया: “तुम्हारे पास मेरे अलावा कोई और देवता नहीं होना चाहिए। (lord hanuman) तुम्हें किसी भी प्रकार का चित्र या मूर्ति नहीं बनानी चाहिए, चाहे वह आकाश में हो या पृथ्वी पर, या समुद्र में हो।”
उनके इस ट्वीट पर हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन और भारतीय-अमेरिकियों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, और इसे “हिंदू विरोधी और उकसाने वाला” करार दिया। फाउंडेशन ने रिपब्लिकन पार्टी से सवाल किया कि क्या वे डंकेन के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, जिन्होंने पार्टी के अपने ही भेदभाव विरोधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है। (lord hanuman) यह विवाद तब और बढ़ा जब ट्रंप प्रशासन ने एच-1B वीजा के लिए 100,000 डॉलर शुल्क तय किया, जिसका अधिकांश लाभ भारतीयों को हुआ है।
Also Read –भारी बारिश से बेहाल कोलकाता, करंट लगने से 5 की मौत, एयरपोर्ट पर भरा पानी, कई ट्रेनों का समय बदला
इससे पहले, ट्रंप के सहायक पीटर नवरो ने भारत के खिलाफ टिप्पणी की थी, जब उन्होंने “ब्राह्मणों” को भारतीय लोगों का शोषण करने वाला बताया था, जिससे भारतीय-अमेरिकियों में आक्रोश फैल गया था। (lord hanuman) हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन और कई भारतीय-अमेरिकी नेताओं का कहना है कि इस प्रकार के बयान भारतीय समुदाय को और भी दूर कर सकते हैं।
You may like
I Love Muhammad Controversy: क्या है ‘I Love Muhammad’ विवाद? कैसे कानपुर से भड़की एक चिंगारी ने पूरे देश में फैला दिया बवाल
Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, ‘आई लव मोहम्मद’ मामले पर हंगामा तेज, इंटरनेट सेवा बंद
Delhi News: दिल्ली में कॉंग्रेस नेता की पार्क में गोली मारकर की गई हत्या, स्थानीय राजनीति में हड़कंप
Sitapur News: पिटाई विवाद में शिक्षक पर कार्रवाई को मंत्री आशीष पटेल ने बताया एकतरफा, कहा- निष्पक्ष जांच जरूरी
Suryakumar Yadav ICC Hearing: सूर्यकुमार यादव ने ICC से कहा- ‘निर्दोष हूं…’, आज आएगा पाकिस्तान की शिकायत पर फैसला
Leh Violence Follow-up: ‘किसी के सिर में गोली लगी तो किसी के धड़ में’ केंद्र ने लद्दाख से बातचीत की प्रक्रिया तेज की