News
Lucknow News: ‘जो राम को लाए हैं…’ सुनकर भड़के नशे में धुत युवक, नवरात्रि जागरण में भक्तों पर किया पथराव, 3 घायल

Published
2 घंटे agoon
By
News Desk
Lucknow News: लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में बुधवार रात नवरात्रि जागरण के दौरान बड़ा बवाल हो गया। भक्तों की टोली ज्योति लेकर जागरण स्थल पर लौट रही थी और इस दौरान डीजे पर ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ गाना बज रहा था। (Lucknow News) इसी बीच शराब के नशे में धुत दो युवकों ने गाने का विरोध किया और कहासुनी बढ़ने पर ईंट-पत्थर चलाने लगे। अचानक हुए हमले में तीन युवक घायल हो गए और माहौल तनावपूर्ण बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ज्योति को सुरक्षित जागरण स्थल तक ले गई। फिलहाल पीड़ित पक्ष की तहरीर का इंतजार है, जिसके बाद हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
Lucknow News: गाना बन्द कराने की मांग पर दोनों पक्षों में हुई थी कहासुनी और पथराव
नवरात्रि के मौके पर काशीराम कॉलोनी में भक्त जागरण का आयोजन कर रहे थे। अंशु गौतम, अक्षय पाल और सत्यम पाल समेत कई श्रद्धालु ज्योति लेकर फीनिक्स मॉल के पास स्थित ज्वाला माता मंदिर से लौट रहे थे। जैसे ही टोली सदरौना के पास पहुंची, डीजे पर भक्ति गीत बज रहा था। (Lucknow News) डीजे पर ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे…’ गाना बजा, तभी इलाके में मौजूद दो युवकों ने इस पर आपत्ति जताई। गाने को बंद करने की मांग पर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। कहासुनी को शांत कराने की कोशिश अंशु गौतम और उनके साथियों ने की, लेकिन आरोपी युवक शराब के नशे में थे। उन्होंने अचानक ईंट-पत्थरों से हमला बोल दिया, जिससे तीनों श्रद्धालु घायल हो गए।
मौके से फरार हुए हमलावर, मोके पर पहुंची पुलिस
घटना के बाद भक्तों में अफरा-तफरी मच गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।पारा थाना पुलिस को जैसे ही बवाल की सूचना मिली, इंस्पेक्टर सुरेश सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। (Lucknow News) पुलिस ने हालात पर काबू पाया और ज्योति को सुरक्षित जागरण स्थल तक पहुंचाया। फिलहाल पीड़ित पक्ष से लिखित शिकायत मिलने का इंतजार है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और घटना में शामिल युवकों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई होगी।
You may like
Pandit Chhannulal mishra died: 91 वर्ष की उम्र में शास्त्रीय संगीत के ‘सुर सम्राट’ पंडित छन्नूलाल मिश्रा का काशी में निधन, मणिकर्णिका घाट पर आज होगा अंतिम संस्कार
Mallikarjun Kharge Hospitalised: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुये भर्ती
Bihar Assembly Election 2025: ये है NDA का ‘गेमचेंजर प्लान’… भाजपा में लौटे पवन सिंह, क्या नया समीकरण ध्वस्त कर देगा महागठबंधन?
Karur Stampede Latest Updates: करूर भगदड़ पर आया ताजा अपडेट, 41 मौतें, निर्मला सीतारमण का दौरा… जानें अब तक क्या-क्या हुआ?
Dussehra 2025 Kab Manai jayegi: 1 या 2 अक्टूबर कब है Dussehra 2025? जानें कब मनाई जाएगी विजयादशमी और होगा रावण का दहन
I Love Muhammad Controversy: क्या है ‘I Love Muhammad’ विवाद? कैसे कानपुर से भड़की एक चिंगारी ने पूरे देश में फैला दिया बवाल