News
Maharashtra News: मनसे नेता ने गैर मराठी महिला को मारा थप्पड़, मराठी भाषियों का अपमान करने का आरोप

Published
4 घंटे agoon
By
News Desk
Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है, जिसमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की महिला पदाधिकारी एक अन्य महिला को थप्पड़ मारती हुई नजर आ रही हैं (MNS Leader Slaps Woman). पीड़ित महिला पर आरोप है कि उन्होंने मराठी भाषा और मराठी लोगों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. फिलहाल, इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है और आपसी सहमति से ही मामला सुलझ गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला ठाणे के कलवा रेलवे स्टेशन का है. (Maharashtra News) इस घटना के दो वीडियो सामने आए हैं. पहले वीडियो में एक महिला, MNS नेता स्वरा काटे के सामने माफी मांगती हुई नजर आती है. दावा किया जा रहा है कि महिला गैर-मराठी है. वीडियो में वे कहती हैं,
कलवा स्टेशन पर आज मेरे साथ एक घटना घटित हुई. मैंने एक महाराष्ट्र के आदमी को हर्ट किया है. (Maharashtra News) मैंने उसको गाली दी. मेरा हाथ भी उस पर उठा. जिसकी वजह से मैं पूरे महाराष्ट्र और महाराष्ट्र के लोगों से माफी मांगती हूं.
ये भी पढ़ें –Premanand Ji Maharaj Health: प्रेमानंद महाराज के लिए मदीना से मांगी दुआ, अब सुफियान को मिल रही है धमकियां
कलवा स्टेशन पर चलते वक्त एक महिला मेरे पति से टकरा गई. मेरे पति ने उनसे कहा कि देखकर चलिए. महिला ने पलटकर मेरे पति का कॉलर पकड़ लिया और हिंदी और इंग्लिश में अपशब्दों का प्रयोग किया. (Maharashtra News) मेरे पति ने उन्हें मराठी में बात करने के लिए कहा. तब उस महिला ने महाराष्ट्र और यहां के लोगों को अपशब्द कहे.
आगे MNS नेता ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई महाराष्ट्र और यहां के लोगों के लिए गलत विचार रखेगा तो उन्हें ‘MNS स्टाइल’ में जवाब दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें – Amitabh Bachchan: ऋषभ शेट्टी ने अतिमाभ बच्चन को बर्थे-डे पर दिया ऐसा गिफ्ट, जिसे सुन उड़ जाएंगे होश
पुलिस ने सोमवार, 13 अक्टूबर को बताया कि इस घटना के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है. (Maharashtra News) ठाणे जीआरपी की वरिष्ठ निरीक्षक अर्चना दुसाने ने बताया कि यह घटना शुक्रवार, 10 अक्टूबर की रात की है. इस घटना में एक पुरुष और महिला शामिल थे. पुरुष MNS पदाधिकारी का पति था.
उन्होंने बताया कि आपत्तिजनक शब्द कहने के बाद महिला ने माफी मांगी और दोनों पक्षों ने वहीं समझौता कर लिया. उन्होंने आगे कहा कि दोनों पक्षों ने बाद में रेलवे पुलिस से संपर्क किया और बताया कि मामला सुलझ गया है.
You may like
Sapna Choudhary : सपना चौधरी के कार्यक्रम में बवाल, कमरे में घुसने लगी भीड़, गाली-गलौज के बाद गोली मारने की दी धमकी
Premanand Ji Maharaj Health: प्रेमानंद महाराज के लिए मदीना से मांगी दुआ, अब सुफियान को मिल रही है धमकियां
Durgapur Gangrape Case: पुलिस ने चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार, एक अब भी फरार
Pawan Singh Jyoti Singh News: पवन सिंह को ज्योति सिह पर था शक, उनके बुआ का बेटा बना वजह, देखें वीडियो
PM Kisan Yojana 2025: अक्टूबर-नवंबर में आ सकते हैं पैसे, जानिए कैसे ट्रैक करें भुगतान
P Chidambram: ऑपरेशन ब्लू स्टार गलत था: चिदंबरम ने कहा, इंदिरा ने जान देकर चुकाई कीमत