Connect with us

News

Patna Protest: पटना में दरोगा भर्ती को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, हंगामे के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Published

on

Patna Protest: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस भर्ती को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि विधानसभा चुनाव से पहले ही भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाए. यह प्रदर्शन गांधी मैदान के जेपी गोलंबर में हो रहा है. हाथों में तिरंगा लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए पहुंचे हैं. (Patna Protest) प्रदर्शन कर रहे कैंडिडेट्स ने बैरिकेडिंग तोड़ दी, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक, अभ्यर्थियों की मांग है कि चुनाव से पहले सब-इंस्पेक्टर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाए. सैकड़ों की संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आए हैं. (Patna Protest) पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन अभ्यर्थियों ने उसे तोड़ दिया और आगे बढ़ गए. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. इसके अलावा अभ्यर्थियों की तरफ से बिहार पुलिस आंसर-की, कॉर्बन कॉपी समेत अन्य मांगें भी की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: Donald Trump: इजराइल के लिए मुश्किल घड़ी! दोहा में 50 मुस्लिम देश होंगे एकजुट, मिडल ईस्ट में बड़ा धमाका तय?

इससे पहले हाल ही में बिहार में STET (शिक्षक पात्रता) परीक्षा की मांग करने वाले अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. अभ्यर्थी पटना कॉलेज कैंपस से मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. (Patna Protest) कैंडिडेट्स लगातार सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे. जैसे ही उन्होंने पुलिस बैरिकेडिंग पार कर आगे बढ़ने की कोशिश की, पुलिस ने बलप्रयोग करके उन्हें रोक दिया. बता दें कि अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-4 से पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा STET कराने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Jaipur Airport: जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ा ड्रामा: रनवे छूकर दोबारा उड़ गया प्लेन, 150 यात्रियों की थमी सांसें

हाल ही में सीएम नीतीश कुमार ने एलान किया था कि STET की परीक्षा अगले साल यानी 2026 में होगी. इससे पहले TRE-4 की परीक्षा इसी साल करा ली जाएगी. (Patna Protest) अभ्यर्थियों का कहना है कि STET की परीक्षा पहले न होने से बहुत से अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे. ऐसे में STET की परीक्षा को पहले कराया जाए.

सीएम नीतीश कुमार के एलान के बाद STET परीक्षा 2026 में आयोजित होने की उम्मीद है. लेकिन प्रदर्शनकारी छात्र मांग कर रहे हैं कि इसे TRE-4 परीक्षा से पहले आयोजित कराया जाए. हालांकि, नीतीश सरकार ने ये भी कहा है कि STET की परीक्षा शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-5 से पहले आयोजित कराई जाएगी.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *