News
Pawan Singh Video: पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ करना चाहते हैं सुलह, कहा- जो बीत गई

Published
7 घंटे agoon
By
News Desk

Pawan Singh Video: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अक्सर किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तो वहीं कभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर, जैसा कि सभी को पता है कि Pawan Singh की प्रोफेशनल लाइफ जीतनी ज्यादा अच्छी है। उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही ज्यादा परेशानियों से भरी है। Pawan Singh की सबसे ज्यादा लव-लाइफ चर्चे में रहती है। (Pawan Singh Video?) उनकी पहली पत्नी नीलम सिंह के देहांत के बाद उनका नाम अक्षरा सिंह के साथ जुड़ा लेकिन उन्होंने भी इनपर कई सारे आरोप लगाए। जिसके बाद Pawan Singh ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी कर ली, शादी के कुछ महीने बाद से ही ज्योति सिंह ने भी Pawan Singh पर आरोप लगाना शुरू कर दिया। (Pawan Singh Video) तो वहीं दोनों काफी समय से अलग रहने लगे थे। लेकिन अब जाकर Pawan Singh का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि Pawan Singh और ज्योति सिंह एक बार फिर से एक साथ आएंगे।
Also Read –Laughter Chefs 2 Winner: कौन जीता लाफ्टर शेफ, कितनी मिली प्राइज मिली, जानिए यहां
Pawan Singh Video: क्या पवन सिंह और ज्योति सिंह एक साथ आएंगे वीडियो वायरल
भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह की उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से भी नहीं पट रही है। वो तीसरी शादी करेंगे ऐसी खबरें कुछ समय पहले आई थी। जब पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने Pawan Singh से तलाक की बात कही थी और उनकी तीसरी शादी की बात की थी। (Pawan Singh Video) तो वहीं कुछ समय बाद Pawan Singh की माँ ने भी ज्योति सिंह पर आरोप लगाया था कि वो पैसे लेने आई थी और लेकर चली गई। जिसपर ज्योति सिंह ने किसी प्रकार का कमेंट नहीं किया था। Pawan Singh और ज्योति सिंह को एक साथ आखिरी बार 2024 के चुनाव में देखा गया था। Pawan Singh के लिए प्रचार करते समय लेकिन पवन सिंह बाद में चुनाव हार गए। जिसके बाद पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह कभी साथ नहीं नजर आएं। तो वहीं Pawan Singh की पत्नी ज्योति सिंह भी राजनीति में उतर आई हैं। लेकिन वो किसी पार्टी से चुनाव लड़ेगी अभी इस पर क्लियर नहीं हो पाया है।
Also Read –Mahavatar Narsimha Day 4 Collection: महावतार नरसिम्हा ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, किया जबरदस्त कलेक्शन
इन सबके बीच पवन सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पवन सिंह कह रहे हैं कि- जो बाते बीत गई सो बीत मैं उसपर डिसकस नहीं करना चाहता हूँ, हर इंसान का इच्छा रहता है कि वो अपने परिवार में रहे और कुछ करें।”
Pawan Singh का ये वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स ये अंदाजा लगा रहे हैं कि पवन सिंह एक बार फिर से अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ वापस आना चाहते हैं। (Pawan Singh Video) अब पवन सिंह क्या चाहते हैं और क्या पवन सिंह और ज्योति सिंह फिर से साथ आएंगे। इसके बारे में तो यही दोनों ही बता सकते हैं।
You may like
Aneet Padda New Movie: सैयारा मूवी के बाद अनीत पड्डा की खुली किस्मत, इन फिल्मों में आएंगी नजर
Laughter Chefs 2 Winner: कौन जीता लाफ्टर शेफ, कितनी मिली प्राइज मिली, जानिए यहां
Bade Achhe Lagte Hain Naya Season: शो में होगी एक नई एंट्री, भाग्यश्री और ऋषभ की जिंदगी में टूटेगा पहाड़
Bollywood Actress Working in Bhojpuri Industry: बॉलीवुड में नहीं मिला काम, अब भोजपुरी पर्दे में काम करने को मजबूर हुईं ये हसीनाएं, नाम सुन रह जाएंगे दंग
Tanushree Dutta Video: तनुश्री दत्ता क्या शादीशुदा हैं, जानिए किसपर लगाया उत्पीड़न का आरोप वीडियो हुआ वायरल देखेंं
Dheeraj Kumar Death: कौन हैं धीरज कुमार की पत्नी और जानिए इनके परिवार के अन्य सदस्यों के बारे में