Connect with us

विदेश

PM Modi Ethiopia visit: प्रधानमंत्री मोदी पहली बार इथियोपिया दौरे पर, भारत संग रिश्तों को मिलेगी नई मजबूती

Published

on

PM Modi Ethiopia visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण में इथियोपिया जाएंगे। यह यात्रा इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली के निमंत्रण पर हो रही है। मंगलवार से शुरू हो रही यह राजकीय यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की इथियोपिया की पहली यात्रा होगी, जो भारत-इथियोपिया संबंधों के बढ़ते रणनीतिक महत्व को दिखाती है।

इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री अबी अहमद के बीच द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े सभी मुद्दों पर विस्तार से बातचीत होगी। इसमें राजनीतिक सहयोग, विकास कार्यों में साझेदारी, व्यापार, निवेश और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने जैसे विषय शामिल होंगे। (PM Modi Ethiopia visit) ग्लोबल साउथ के साझेदार होने के नाते, दोनों नेताओं से आपसी दोस्ती को और मजबूत करने तथा सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताने की उम्मीद है।

Also Read –Hema Malini Video: धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में हेमा मालिनी ने सनातन धर्म का किया अपमान वीडियो देख भड़के लोग, देखें

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तैयारियां इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में जोरों पर हैं। शहर में स्वागत पोस्टर, होर्डिंग और भारतीय झंडे लगाए गए हैं। (PM Modi Ethiopia visit) वर्ष 2011 के बाद यह पहली बार है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री इथियोपिया की यात्रा पर जा रहा है, जिससे वहां खास उत्साह देखा जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को अपना तीन देशों का दौरा शुरू किया और मंगलवार को उनके इथियोपिया पहुंचने का कार्यक्रम है। (PM Modi Ethiopia visit) इथियोपिया के बाद वे अपने दौरे के अंतिम चरण में ओमान जाएंगे। इथियोपिया को अफ्रीका और ग्लोबल साउथ में भारत का एक भरोसेमंद और अहम साझेदार माना जाता है। इस यात्रा से दोनों देशों के संबंध और मजबूत होने की उम्मीद है।

Also Read –UN India-Pakistan conflict: UN में भारत ने ‘पाक’ को धो डाला! इमरान खान से CDF मुनीर तक जमकर लताड़ा, दुनियाभर में हुआ जलील

यात्रा से पहले दिए गए अपने बयान में सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अफ्रीकी संघ के मुख्यालय के रूप में अदीस अबाबा के महत्व पर जोर दिया। (PM Modi Ethiopia visit) उन्होंने यह भी याद दिलाया कि भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान वर्ष 2023 में अफ्रीकी संघ को जी-20 का स्थायी सदस्य बनाया गया था। उन्होंने बताया कि वे प्रधानमंत्री अबी अहमद से विस्तृत चर्चा करने, भारतीय समुदाय से मिलने और इथियोपिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने को लेकर उत्सुक हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं ‘लोकतंत्र की जननी’ के रूप में भारत की यात्रा और भारत-इथियोपिया साझेदारी ग्लोबल साउथ में क्या मूल्य ला सकती है, इस पर अपने विचार साझा करने के लिए उत्सुक हूं।”

प्रधानमंत्री अबी अहमद पिछले वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलनों में एक प्रमुख भागीदार रहे हैं। (PM Modi Ethiopia visit) विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह यात्रा दक्षिण-दक्षिण सहयोग को मजबूत करने और अफ्रीका के साथ भारत की साझेदारी को और गहरा करने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *