Connect with us

News

Raja Raghuvanshi Murder Case: किसने रची मौत की साजिश? SIT के तीखे सवालों के घेरे में सोनम और उसका राज!

Published

on

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में आरोपी सोनम, राज, विशाल, आनंद और आकाश को कोर्ट ने 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस केस की जांच कर रही SIT की टीम आज सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ करेगी। SIT ने पूछताछ के लिए कई सवाल तैयार किए हैं। (Raja Raghuvanshi Murder Case) इसके बाद पुलिस इन सभी का आमना-सामना भी करा सकती है, क्योंकि पुलिस को केस से जुड़े कुछ मजबूत सबूत मिले हैं। (Raja Raghuvanshi Murder Case) इसलिए शुरुआती पूछताछ इन्हीं सबूतों के आधार पर की जाएगी। रिमांड के दौरान SIT खासतौर पर सोनम से यह जानने की कोशिश करेगी कि हत्या की साजिश कैसे रची गई और इसमें किसका क्या रोल था।

Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम से पूछे जा सकते हैं ये सवाल

SIT की टीम सोनम से पूछताछ के दौरान कई अहम सवाल पूछ सकती है। मसलन, हनीमून के लिए मेघालय जाने का प्लान कब बना? और फिर वापसी की टिकट क्यों नहीं बुक की गई? इसके अलावा, हनीमून के दौरान राज से उसकी क्या बातचीत हो रही थी? सोनम ने अपनी लाइव लोकेशन आरोपियों के साथ क्यों शेयर की? SIT यह भी जानना चाहती है कि सोनम ने मेघालय में घूमने के दौरान गाइड लेने से क्यों मना किया। (Raja Raghuvanshi Murder Case) हत्या के पीछे कौन लोग थे और उन्हें सुपारी किसने दी? सोनम से यह भी पूछा जाएगा कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद वह 17 दिन तक कहां-कहां रही? उसे छिपाने में किसने मदद की और आखिर वह गाजीपुर कैसे पहुंची? SIT यह भी जांचना चाहती है कि क्या इस हत्याकांड में सोनम और राज के अलावा कोई और शामिल है।

Also Read –मेघालय के बाद अब पाकिस्तान में हनीमून कांड! नवविवाहित जोड़े के साथ खौफनाक… खबर जान कांप जाएगी रूह

सोनम और राज आमने-सामने

SIT को शक है कि इस मर्डर केस में सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाहा दोनों की भूमिका बहुत बड़ी है। Raja (Raghuvanshi Murder Case) इसलिए पुलिस दोनों का आमना-सामना भी करा सकती है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

राज कुशवाहा से पूछे जा सकते हैं ये सवाल

राज से भी SIT कई गंभीर सवाल पूछेगी। (Raja Raghuvanshi Murder Case) जैसे कि राजा को मारने की योजना किसने बनाई? और जब यह प्लान बना तो वह खुद मेघालय क्यों नहीं आया? पुलिस यह भी जानना चाहती है कि जिन लोगों ने राजा को मारा, उनसे राज की जान-पहचान कैसे हुई? पूछताछ में यह भी पूछा जाएगा कि मर्डर के बाद क्या राज सोनम से इंदौर में मिला था? और क्या उसने फरारी के दौरान सोनम को छिपने में मदद की?

Also Read –Al Qaida Challenge to Donald Trump: अमेरिका को कर देंगे खत्म! अलकायदा ने खुलेआम ट्रंप को ललकारा; तीन हैं टारगेट

कौन हैं किलर्स और उनसे क्या पूछा जाएगा?

मेघालय पुलिस की शुरुआती जांच में यह साफ हो चुका है कि राजा रघुवंशी की हत्या विशाल, आकाश और आनंद ने की। इस मर्डर में सोनम ने भी पूरा साथ दिया। SIT अब इन तीनों से भी पूछताछ कर रही है ताकि हत्या की पूरी साजिश को समझा जा सके।

इनसे यह पूछा जाएगा कि राजा को मारने का कॉन्ट्रैक्ट किसने दिया? हत्या के लिए हथियार कहां से आया? सुपारी कितनी थी और किसने दी? पुलिस यह भी जानना चाहती है कि मर्डर के बाद तीनों मेघालय से कैसे भागे? क्या उस वक्त सोनम भी उनके साथ थी? साथ ही, ये भी पता लगाया जाएगा कि मर्डर के बाद इन 17 दिनों में वे कहां-कहां छिपे और क्या उन्होंने राज कुशवाहा से संपर्क किया?

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *