Connect with us

News

Rajnath Singh does not sign SCO joint statement: आतंकवाद पर भारत सख्त! राजनाथ सिंह ने SCO के साझा बयान पर नहीं किए हस्ताक्षर

Published

on

Rajnath Singh does not sign SCO joint statement: गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन में हुई एससीओ (SCO) बैठक में संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। उन्होंने अपनी बात रखते हुए सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा उठाया और इसमें परोक्ष रूप से पाकिस्तान पर निशाना साधा। (Rajnath Singh does not sign SCO joint statement) राजनाथ सिंह ने सदस्य देशों से अपील की कि जो भी ऐसे आतंकवादी कामों में शामिल हैं, उन्हें सख्त सजा दी जाए। उन्होंने भारत के आतंकवाद के खिलाफ सख्त रवैये को भी दोहराया।

Rajnath Singh does not sign SCO joint statement: राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर निशाना साधा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग आतंकवाद में शामिल हैं, उन्हें, उनकी मदद करने वालों और उन्हें पैसा देने वालों को जवाबदेह ठहराना चाहिए। (Rajnath Singh does not sign SCO joint statement) उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटने में कोई दोहरा रवैया नहीं होना चाहिए। शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की एक बैठक में उन्होंने कहा कि कुछ देश जानबूझकर आतंकवादियों को पनाह दे रहे हैं और सीमा पार आतंकवाद को एक नीति की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।

Also Read –Emergency Anniversary: लोकतंत्र का घोंटा गया गला, संविधान की हुई हत्या! कांग्रेस पर गरजे PM मोदी

शांति और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते

राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्याएं शांति, सुरक्षा और विश्वास की कमी से जुड़ी हैं। इसका कारण बढ़ती कट्टरता, उग्र सोच और आतंकवाद है। (Rajnath Singh does not sign SCO joint statement) उन्होंने साफ कहा कि जहां आतंकवाद होगा, वहां शांति और विकास नहीं हो सकते। उन्होंने यह भी कहा कि अगर खतरनाक हथियार आतंकवादी संगठनों के हाथ लगते हैं, तो शांति बनाए रखना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि इन खतरों से निपटने के लिए हमें मिलकर ठोस और सख्त कदम उठाने होंगे और एकजुट होकर काम करना होगा।

Also Read –India China Relation: भारत- चीन के बीच मिट जाएगी कड़वाहट! SCO बैठक में राजनाथ सिंह ने दिया दोस्ती का संदेश या दो-टूक चेतावनी?

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *