News
Rashmika-Vicky Reach Golden Temple: रश्मिका मंदाना Golden Temple में इस एक्टर के साथ हुईं स्पॉट, टेका मत्था

Published
5 महीना agoon
By
News DeskRashmika-Vicky Reach Golden Temple: अभिनेता विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। अभिनेता कोलकाता, पटना के बाद अब सोमवार को स्वर्ण नगरी अमृतसर पहुंचे, जहां उन्होंने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका।
सामने आईं तस्वीरों और वीडियो में रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल स्वर्ण मंदिर के कैंपस में खड़े नजर आए। पैर में लगी चोट की वजह से रश्मिका व्हील चेयर पर बैठी नजर आईं। (Rashmika-Vicky Reach Golden Temple) विक्की कौशल व्हाइट कुर्ता-पायजामा के साथ सिर पर पटका बांधे नजर आए। वहीं, रश्मिका पिंक कलर की सूट-सलवार में दिखीं।

रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में भी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह विक्की कौशल के साथ पोज देती नजर आईं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “अमृतसर की हाल आआ।” विक्की कौशल ने भी अपने इंस्टा पर ऐसा ही एक पोस्ट को शेयर किया।
Rashmika-Vicky Reach Golden Temple: ‘छावा’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे विक्की कौशल पटना
इससे पहले विक्की कौशल पटना ‘छावा’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने पसंदीदा लिट्टी चोखा का लुत्फ उठाया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिट्टी चोखा खाते हुए एक वीडियो शेयर किया था। (Rashmika-Vicky Reach Golden Temple) अभिनेता ने लोकप्रिय डिश के प्रति अपने प्यार को दिखाते हुए कैप्शन में लिखा, “पटना आकर लिट्टी चोखा कैसे मिस कर जाएं?”
पटना से पहले अभिनेता कलकत्ता पहुंचे थे, जहां उन्होंने रसगुल्ला खाया था। अभिनेता ने येलो टैक्सी में सवारी भी की थी। ‘छावा’ देखने के लिए अभिनेता प्रशंसकों से बंगाली में गुजारिश करते नजर आए थे।
विक्की कौशल ने प्रमोशन की शुरुआत छत्रपति संभाजी महाराज की नगरी में स्थित घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव की आशीर्वाद के साथ की थी।
‘छावा’ में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई की भूमिका में और अक्षय खन्ना मुगल शहंशाह औरंगजेब की भूमिका में दिखेंगे।
फिल्म में विक्की, रश्मिका और अक्षय खन्ना के साथ आशुतोष राणा, हम्बीराव मोहिते, दिव्या दत्ता सोयराबाई और डायना पेंटी समेत अन्य कलाकार अहम भूमिका में दिखेंगे।

मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘छावा’ शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ‘छावा’ पर आधारित है, जिसके निर्देशक लक्ष्मण उतेकर हैं। (Rashmika-Vicky Reach Golden Temple) फिल्म के लिए एआर रहमान ने दो गाने तैयार किए हैं। पहला ‘जाने तू’ और दूसरा ‘आया रे तूफान’ है। मेकर्स ने हाल ही में दोनों ट्रैक को रिलीज कर दिया है।
‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
You may like
No Entry 2 Star Cast: नो एंट्री 2 में नजर आएंगी टोटल 9 एक्ट्रेसस, अनीस बज्मी ने दिया बड़ा अपडेट
Bigg Boss OTT 3 Fame Adnaan Shaikh: अदनान शेख बनें पिता, पत्नी आयशा ने दिया बेटे को जन्म, दिखाई झलक
Ileana D’Cruz Baby Boy: दूसरी बार मां बनीं इलियाना डिक्रूज, दिया बेटे को जन्म, रखा ये प्यारा नाम, तस्वीरें वायरल
Lahore 1947 : विवादों के बाद आमिर खान जाने कब रिलीज करेंगे लाहौर 1947, विभाजन की दर्दनाक कहानी
Michael Jackson: आज भी संगीत की दुनिया का राजा
Son of Sardaar 2 Poster: सन ऑफ सरदार 2 का नया पोस्टर जारी, जानिए कबतक रिलीज होगी फिल्म