Connect with us

News

Ramyana: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ का विलन नहीं होगा रावण!

Published

on

Ranbir Kapoor और Yash स्टारर Ramyana में डायरेक्टर Nitesh Tiwari कैसी क्रिएटिव लिबर्टी लेने वाले हैं? Sandeep Reddy Vanga की Spirit में Prabhas का लुक कैसा होगा? Student of the Year और Alaya F के बीच क्या कनेक्शन है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Ramyana: ‘रामायण’ को रावण के नज़रिए से दिखाएंगे नितेश तिवारी

‘रामायण’ में तथ्यों से जुड़ी कोई चूक न हो, इसके लिए मेकर्स ने सालों रिसर्च की. इतिहासकारों और विद्वानों से लंबी चर्चाओं के आधार पर फिल्म का स्क्रीनप्ले तैयार किया. हालांकि ख़बर है कि डायरेक्टर नितेश तिवारी इसे बनाने में थोड़ी क्रिएटिव लिबर्टी लेंगे. (Ramyana) मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘रामायण’ को वो रावण के नज़रिए से दिखाने वाले हैं. फिल्म में रावण का बचपन भी दिखाया जाएगा. इस फिल्म की शुरुआत ही रावण के नाना सुमाली के सीन से होगी. ख़बरें ये भी हैं कि नितेश तिवारी, रावण को विलन नहीं, बल्कि ग्रे शेड में प्रेज़ेंट करेंगे.

ये भी पढ़ें –

डेनियल क्रेग की ‘नाइव्स आउट 3’ का पोस्टर आया

डेनियल क्रेग स्टारर ‘नाइव्स आउट’ सीरीज़ की तीसरी फिल्म ‘वेक अप डेड मैन: अ नाइव्स आउट मिस्ट्री’ का पोस्टर रिलीज़ हुआ है. फिल्म 26 नवंबर को चुनिंदा सिनेमाघरों में और 12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. इसे रायन जॉनसन ने डायरेक्ट किया है.

पवन कल्याण-इमरान की OG का टीज़र आउट

पवन कल्याण और इमरान हाशमी की एक्शन फिल्म OG का टीज़र आया है. इमरान हाशमी इसमें विलन के रोल में हैं. (Ramyana) ये गैंगस्टर ड्रामा है जिसे सुजीत ने डायरेक्ट किया है. ये 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

वांगा की ‘स्पिरिट’ में बिल्कुल अलग दिखंगे प्रभास

संदीप रेड्डी वांगा की सुपरनेचुरल थ्रिलर ‘स्पिरिट’ में प्रभास का लुक उनकी अब तक आई फिल्मों से बिल्कुल अलग होगा. बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से लिखा,

“स्पिरिट में प्रभास को यंग दिखाया जाना है. इसलिए वो काफी वज़न कम करेंगे. उनके आउटफिट और हेयरस्टाइल भी यूनीक होंगे. ये रोल उन्हें उनके कम्फर्ट ज़ोन से बाहर लाएगा.”

ये भी पढ़ें –Tiger Shroff: “टाइगर श्रॉफ स्टंटमैन है, एक्टर नहीं”, बोलने वाले को एक्टर की मां ने झाड़ दिया!

ख़बरें हैं कि वांगा अक्टूबर में इसकी शूटिंग शुरू करेंगे जो छह महीने चलेगी.

‘हॉन्टेड: घोस्ट्स ऑफ़ द पास्ट’ 3D का टीज़र आया है. (Ramyana) मिथुन के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती इसमें लीड रोल में हैं. विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ की वेब सीरीज़ बनाएंगे करण

साल 2012 की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ का थर्ड पार्ट बनने जा रहा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़ करण जौहर इसे वेब सीरीज़ के फॉर्म में बनाएंगे. शनाया कपूर इसमें लीड रोल करेंगी, और वो डबल रोल में नज़र आएंगी. अलाया एफ के भी इस शो से जुड़ने की ख़बरें हैं.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *