News
Shah Rukh Khan : ‘किंग’ से शाहरुख खान का लुक लीक हुआ, इंटरनेट पर हाहाकार मच गया!

Published
1 सप्ताह agoon
By
News Desk
Shah Rukh Khan : हर गुजरते दिन के साथ Shah Rukh Khan स्टारर King की हाइप बढ़ती ही जा रही है. कभी Siddharth Anand के हिंट्स के कारण, तो कभी इसकी स्टारकास्ट की वजह से. मगर अब जो अपडेट बाहर आई है उसने इंटरनेट पर तूफान-सा मचा दिया है. (Shah Rukh Khan) ऐसा इसलिए क्योंकि ‘किंग’ के सेट से शाहरुख की तस्वीर लीक हो गई है. इसमें वो उसी लुक में दिखाई दे रहे हैं, जो वो फिल्म में रखने वाले हैं.
बता दें कि ‘शाहरुख’ इस वक्त ‘किंग’ के यूरोप शेड्यूल पर काम कर रहे हैं. इसके लिए वो अपनी टीम के साथ पोलैंड में मौजूद हैं. (Shah Rukh Khan) खबर है कि यहां वो एक चेज़ सीन और कई दूसरे एक्शन सीन्स फिल्माने वाले हैं. इस दौरान कुछ फैन्स ने शूटिंग लोकेशन की तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करनी शुरू कर दी. तस्वीरों में बड़ी संख्या में फिल्म से जुड़ा विदेशी क्रू दिखाई दे रहा है. मगर सबसे ज्यादा ध्यान उस तस्वीर ने खींचा, जिसमें शाहरुख खुद दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें –Teachers Day 2025: एक पापड़ बेचने वाला तो दूसरा ऑटो वाला…दोनों अब बन चुके है भारत के प्रसिद्ध शिक्षक
लीक हुई इस फोटो में शाहरुख बिल्कुल नए लुक और स्टाइल में नजर आए. उनके बाल छोटे, सफेद और हल्के स्पाइकी नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने हल्की दाढ़ी भी रखी है. सोशल मीडिया पर लोगों का मानना है कि यही फिल्म में उनका ऑफिशियल लुक होगा. ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर के दौरान भी शाहरुख छोटे बालों में ही नजर आए थे. (Shah Rukh Khan) हाल ही में उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ एक डांस वीडियो शेयर किया था. इसमें उनके बाल कैप से ढके हुए थे. ऐसा कर शायद वो अपने इस हेयरस्टाइल को छिपा रहे थे. ऐसे में लोगों का अनुमान सही होता दिख रहा है.
इससे पहले जून में भी शाहरुख की एक ऐसी ही फोटो खूब वायरल हुई थी. तब उनके बाजुओं पर टैटू भी नजर आ रहे थे. हालांकि ताजा तस्वीर में ये टैटू फुल बाजू टीशर्ट के कारण नजर नहीं आए. (Shah Rukh Khan) पिछली तस्वीर में उन्होंने बिली हिल टेक्स्ट वाली वेस्ट पहनी थी. इसे देखकर अनुमान लगाया गया कि उनका किरदार कुख्यात गैंग्स्टर बिली हिल से प्रेरित होगा. बिली 1920 से 1960 तक लंदन के ऑर्गनाइज़्ड क्राइम का सरगना हुआ करता था. उसकी तरह शाहरुख भी ‘किंग’ में गैंग्स्टर का रोल ही करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें –Lalu Yadav: ‘वोट चाहिए बिहार से और फैक्ट्री लगाएंगे गुजरात में’ लालू यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
जहां तक फिल्म की बात है तो इसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. शाहरुख के अलावा इसमें सुहाना खान, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, दीपिका पादुकोण, जयदीप अहलावत, राघव जुयाल, अनिल कपूर और अभिषेक बच्चन जैसे एक्टर्स नजर आएंगे. फिलहाल इसकी ऑफिशियल रिलीज़ डेट अनाउंस नही हुई है. मगर संभावना है कि मेकर्स इसे अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज कर सकते हैं.
You may like
PM Narendra Modi: PM मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सुशीला कार्की को दी बधाई, नेपाल को लेकर ये बात कही
Harry bike blogger Nepal viral video: ‘ये क्या रिकॉर्ड हो गया…’ नेपाल में विदेशी ब्लॉगर ने बनाया ऐसा वीडियो,रातोंरात हो गया वायरल, Video
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
Nepal Latest Updates: कहीं दुबई, कहीं चीन… आखिर कहां हैं ओली? नेपाल हिंसा के बीच खुद तोड़ी चुप्पी और खोला बड़ा राज
Nepal Protest Latest Update: नेपाल में Gen-Z का गुस्सा बेकाबू… पीएम के इस्तीफे के बाद जेल तोड़कर 3000 कैदी फरार, भारत अलर्ट पर!
Nepal Crisis Deepens: नेपाल अराजकता और सत्ता शून्य से बढ़ा खतरा, भारत की सतर्क निगाह