News
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Cameo: सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में इस एक्ट्रेस का कैमियो, क्लाइमेक्स देख पागल हुए फैंस

Published
2 घंटे agoon
By
News Desk
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Cameo: वरुण धवन और जान्हवी कपूर की मच अवेटेड रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 2 अक्टूबर से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, फिल्म को लेकर दर्शक काफी अधिक उत्साहित थे और फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है तो इसे ठीक ठाक रिस्पॉन्स भी मिल रहा है, जी हां! फिल्म ने ओपनिंग डे पर कमाल का प्रदर्शन किया है। (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Cameo) वहीं अब सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के क्लाइमेक्स से पर्दा भी उठ चुका है, जी हां! क्लाइमेक्स में कुछ ऐसा देखने की मिला है कि दर्शक पागल हो चुके हैं, आइए जानते हैं।
Also Read –देहरादून से बड़ी खबर! सीएम धामी ने दिया बुजुर्गों को बड़ा तोहफ़ा, अब मिलेगा मुफ्त इलाज और पेंशन
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Cameo: सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का क्लाइमेक्स
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर के साथ ही सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और मनीष पॉल जैसे एक्टर्स हैं। (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Cameo) निर्देशक शशांक खैतान के निर्देशन में बनीं फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, सिर्फ दर्शक ही नहीं, बल्कि फिल्म क्रिटिक्स, मीडिया हाउस द्वारा भी अच्छी रेटिंग मिली है, कुल मिलाकर फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है और अब इसी बीच फिल्म का क्लाइमेक्स भी रिवील हो चुका है, जी हां! फिल्म का क्लाइमेक्स कुछ ऐसा है, जिसकी दर्शकों को जरा भी उम्मीद नहीं होगी।
Also Read – ट्रंप की फिसली जुबान! अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बने हंसी का पात्र, नेताओं ने खूब लिए मजे
सोशल मीडिया पर तो क्लाइमेक्स सीन के वीडियोज भी वायरल होने लगे हैं। (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Cameo) अब यदि हम आपको सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के क्लाइमेक्स सीन के बारे में बताएं तो उसमें एक एक्ट्रेस की एंट्री पूरी कहानी ही बदल देती है। फिल्म में एक जानी मानी एक्ट्रेस का कैमियो है, और वो कोई और नहीं, बल्कि प्रजाकता कोली हैं, प्राजक्ता कोली का सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में एक खास अपीरियंस है, उनकी एंट्री ने पूरी कहानी ही बदल दी है, जहां रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा की शादी होने वाली थी, वहीं अंत में रोहित सराफ और प्राजक्ता कोली की शादी शादी होती है, दिलचस्प बात तो यह है कि डिंपल और ऋषि की शादी देख तो दर्शक पागल ही हो चुके हैं, दरअसल हम आपको बता दें कि रोहित सराफ और प्राजक्ता कोली की मोस्ट लव्ड वेब सीरीज Mismatched में दोनों एक दूसरे के नहीं हो पाए थे, ऐसे में अब इस फिल्म में दर्शक अपने फेवरेट कपल डिंपल और ऋषि को साथ देख खुशी से झूम उठे हैं, सोशल मीडिया पर तो यह भी बातें हो रहीं हैं कि आखिरकार डिंपल और ऋषि एक हो गए।
You may like
Zubeen Garg Biopic: एकता कपूर बनाएंगी जुबीन गर्ग पर फिल्म? बौखलाए सिंगर के फैंस
Awarapan 2 Release Date: इमरान हाशमी की फिल्म अवारापन 2 की शूटिंग हुई शुरू, जाने कब रिलीज होगी फिल्म
Vijay Rally Stampede: विजय का बड़ा कदम, करूर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों को 20 लाख रुपये देंगें
Rise And Fall Wild Card: पवन सिंह के जाने के बाद राइज एंड फॉल में हुई इस फेमस एक्ट्रेस की एंट्री
Zubeen Garg: कहानी ज़ुबिन गर्ग की, जिनके लिए 15 लाख लोग सड़कों पर उतर आए!
Bigg Boss Weekend Ka Vaar: नेहल-बसीर अली को लाइन पर लायेंगीं फराह खान, कुनिका भी नहीं बचेंगी