News
Suryakumar Yadav ICC Hearing: सूर्यकुमार यादव ने ICC से कहा- ‘निर्दोष हूं…’, आज आएगा पाकिस्तान की शिकायत पर फैसला

Published
2 दिन agoon
By
News Desk
Suryakumar Yadav ICC Hearing: एशिया कप में पाकिस्तान के साथ ग्रुप के पहले मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनके प्लेयर्स के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैच की जीत को पहलगाम हमले के पीड़ितों और भारतीय सुरक्षाबलों को समर्पित किया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सूर्य की शिकायत ICC से की थी. इस मामले को लेकर ICC ने दुबई में सुनवाई की. इससे अहम जानकारी निकलकर सामने आई है.
Suryakumar Yadav ICC Hearing: क्या कहा था सूर्यकुमार यादव ने
14 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. मैच के बाद सूर्यकुमार ने कहा था कि यह जीत भारतीय सेना की बहादुरी को समर्पित है और उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता जताई थी. उन्होंने कहा,
“परफेक्ट मौका है, जब हम यह जीत उन लोगों को समर्पित कर सकें जिन्होंने देश के लिए जान दी. हमारी सेना हमें हमेशा प्रेरित करती है. हम उन्हें मैदान पर जीत के जरिए मुस्कान देना चाहते हैं.”
PCB को क्या थी आपत्ति
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस बयान को लेकर ICC में शिकायत दर्ज कराई थी. PCB का कहना था कि सूर्यकुमार का बयान क्रिकेट के नियमों और खेल भावना के खिलाफ है. इसे एक राजनीतिक संदेश बताया है. इसी मामले में ICC ने सुनवाई की.
यह भी पढ़ेंः ‘किसी के सिर में गोली लगी तो किसी के धड़ में’ केंद्र ने लद्दाख से बातचीत की प्रक्रिया तेज की
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनवाई के दौरान सूर्यकुमार यादव ने खुद को ‘निर्दोष’ बताया. कहा कि उन्होंने कोई ऐसा बयान नहीं दिया जो नियमों के खिलाफ हो. (Suryakumar Yadav ICC Hearing) सुनवाई के दौरान BCCI के CEO हेमांग अमीन और क्रिकेट ऑपरेशंस मैनेजर सुमीत मल्लापुरकर भी मौजूद रहे. अब इस मामले में ICC का फैसला शुक्रवार 26 सितंबर को आएगा.
बता दें कि BCCI ने भी पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इन दो खिलाड़ियों के नाम ओपनर साहिबजादा फरहान और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ है. (Suryakumar Yadav ICC Hearing) अब इन दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भी सुनवाई शुक्रवार को होगी.
यह भी पढ़ेंः Bihar Election 2025: बिहार की बहनों को बड़ी सौगात: मोदी सरकार का 75 लाख महिलाओं को सीधा 10 हजार
21 सितंबर के मैच के दौरान फरहान ने हाफ सेंचुरी लगाने के बाद ‘गन सेलिब्रेशन’ किया था. इसे पहलगाम हमले से जोड़कर देखा गया. वहीं इसी मैच में रऊफ बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे. उन्हें देखते ही भारतीय फैन्स ने ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगाने शुरू कर दिए.
इस बात से चिढ़ते हुए हारिस ने हवा में प्लेन उड़ाने और फिर बम फूटने जैसा इशारा किया. साथ ही उन्होंने उंगलियों से 6-0 बनाकर भी दिखाया. (Suryakumar Yadav ICC Hearing) लोगों ने इसे ऑपरेशन सिंदूर के साथ जोड़ा. पाकिस्तान ने यह दावा किया था कि उन्होंने भारत के 7 रफाल जेट गिराए हैं. लेकिन इसका कोई सबूत नहीं था.
You may like
Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, ‘आई लव मोहम्मद’ मामले पर हंगामा तेज, इंटरनेट सेवा बंद
Delhi News: दिल्ली में कॉंग्रेस नेता की पार्क में गोली मारकर की गई हत्या, स्थानीय राजनीति में हड़कंप
Sitapur News: पिटाई विवाद में शिक्षक पर कार्रवाई को मंत्री आशीष पटेल ने बताया एकतरफा, कहा- निष्पक्ष जांच जरूरी
Leh Violence Follow-up: ‘किसी के सिर में गोली लगी तो किसी के धड़ में’ केंद्र ने लद्दाख से बातचीत की प्रक्रिया तेज की
Bihar: बिहार में विवाद के बाद, ECI बड़ी योजना बना रहा है, SIR शुरू करने से पहले राजनीतिकों दलों के साथ होगी बैठक
Agni Prime Missile: थर-थर कांपेगी दुनिया! Agni Prime Missile का धमाकेदार परीक्षण, 2000 किमी तक मारक क्षमता