News
Suryakumar Yadav ICC Hearing: सूर्यकुमार यादव ने ICC से कहा- ‘निर्दोष हूं…’, आज आएगा पाकिस्तान की शिकायत पर फैसला
Published
2 महीना agoon
By
News Desk
Suryakumar Yadav ICC Hearing: एशिया कप में पाकिस्तान के साथ ग्रुप के पहले मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनके प्लेयर्स के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैच की जीत को पहलगाम हमले के पीड़ितों और भारतीय सुरक्षाबलों को समर्पित किया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सूर्य की शिकायत ICC से की थी. इस मामले को लेकर ICC ने दुबई में सुनवाई की. इससे अहम जानकारी निकलकर सामने आई है.
Suryakumar Yadav ICC Hearing: क्या कहा था सूर्यकुमार यादव ने
14 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. मैच के बाद सूर्यकुमार ने कहा था कि यह जीत भारतीय सेना की बहादुरी को समर्पित है और उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता जताई थी. उन्होंने कहा,
“परफेक्ट मौका है, जब हम यह जीत उन लोगों को समर्पित कर सकें जिन्होंने देश के लिए जान दी. हमारी सेना हमें हमेशा प्रेरित करती है. हम उन्हें मैदान पर जीत के जरिए मुस्कान देना चाहते हैं.”
PCB को क्या थी आपत्ति
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस बयान को लेकर ICC में शिकायत दर्ज कराई थी. PCB का कहना था कि सूर्यकुमार का बयान क्रिकेट के नियमों और खेल भावना के खिलाफ है. इसे एक राजनीतिक संदेश बताया है. इसी मामले में ICC ने सुनवाई की.
यह भी पढ़ेंः ‘किसी के सिर में गोली लगी तो किसी के धड़ में’ केंद्र ने लद्दाख से बातचीत की प्रक्रिया तेज की
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनवाई के दौरान सूर्यकुमार यादव ने खुद को ‘निर्दोष’ बताया. कहा कि उन्होंने कोई ऐसा बयान नहीं दिया जो नियमों के खिलाफ हो. (Suryakumar Yadav ICC Hearing) सुनवाई के दौरान BCCI के CEO हेमांग अमीन और क्रिकेट ऑपरेशंस मैनेजर सुमीत मल्लापुरकर भी मौजूद रहे. अब इस मामले में ICC का फैसला शुक्रवार 26 सितंबर को आएगा.
बता दें कि BCCI ने भी पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इन दो खिलाड़ियों के नाम ओपनर साहिबजादा फरहान और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ है. (Suryakumar Yadav ICC Hearing) अब इन दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भी सुनवाई शुक्रवार को होगी.
यह भी पढ़ेंः Bihar Election 2025: बिहार की बहनों को बड़ी सौगात: मोदी सरकार का 75 लाख महिलाओं को सीधा 10 हजार
21 सितंबर के मैच के दौरान फरहान ने हाफ सेंचुरी लगाने के बाद ‘गन सेलिब्रेशन’ किया था. इसे पहलगाम हमले से जोड़कर देखा गया. वहीं इसी मैच में रऊफ बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे. उन्हें देखते ही भारतीय फैन्स ने ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगाने शुरू कर दिए.
इस बात से चिढ़ते हुए हारिस ने हवा में प्लेन उड़ाने और फिर बम फूटने जैसा इशारा किया. साथ ही उन्होंने उंगलियों से 6-0 बनाकर भी दिखाया. (Suryakumar Yadav ICC Hearing) लोगों ने इसे ऑपरेशन सिंदूर के साथ जोड़ा. पाकिस्तान ने यह दावा किया था कि उन्होंने भारत के 7 रफाल जेट गिराए हैं. लेकिन इसका कोई सबूत नहीं था.
You may like

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव 2025 में भोजपुरी सुपरस्टर्स का ‘स्टारडम’ फेल या हिट… यहां जानें कौन मार रहा बाजी, जल्द होगा किस्मत का फैसला!

Bihar Election 2025: अब बंगाल की बारी है…. बिहार में NDA की बंपर बढ़त पर दहाड़े गिरिराज सिंह

Amit Shah Meeting on 10/11 Delhi Blast: पाकिस्तान क्रिकेट फिर तबाह! इस्लामाबाद ब्लास्ट से दहशत, श्रीलंका के 8 खिलाड़ियों ने छोड़ा दौरा!

Sri Lanka Players Return: पाकिस्तान क्रिकेट फिर तबाह! इस्लामाबाद ब्लास्ट से दहशत, श्रीलंका के 8 खिलाड़ियों ने छोड़ा दौरा!

PM Modi Bhutan Visit: पीएम मोदी ने की भूटान के चौथे नरेश से मुलाकात, महोत्सव में लिया भाग
Anti Terror Operation: जम्मू-कश्मीर में आतंक पर बड़ा वार, कुलगाम और शोपियां में 200 से ज्यादा ठिकानों पर NIA की छापेमारी





