News
Tanushree Dutta Video: तनुश्री दत्ता क्या शादीशुदा हैं, जानिए किसपर लगाया उत्पीड़न का आरोप वीडियो हुआ वायरल देखेंं

Published
2 महीना agoon
By
News Desk

Tanushree Dutta Video: तनुश्री दत्ता जिन्होंने नाना पाटेकर पर हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर कथित तौर पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर मी टू अभियान शुरू किया था। एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार तनुश्री दत्ता ने दावा किया है कि उनके उनके घर में ही परेशान किया जा रहा है। (Tanushree Dutta Video) उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने और लोगों पर इस पर अपनी प्रतिक्रियाएँ देनी शुरू कर दी है। चलिए जानते हैं किस पर लगाया तनुश्री दत्ता ने परेशान करने का आरोप क्या शादीशुदा है तनुश्री दत्ता
Also Read –Ozzy Osbourne Death: कौन थे और कितने अमीर थे, जिनके निधन से मनोरंजन जगत में छाया शोक
Tanushree Dutta Video: तनुश्री दत्ता ने लगाया घर में परेशान करने का आरोप वीडियो वायरल
तनुश्री दत्ता ने इस्टाग्राम पर एक आरोप लगाते हुए वीडियो शेयर किया है कि और कैप्शन में लिखा है कि- मैं इस उत्पीड़न से बीमार और थक गई हूँ। 2018 से चल रहा है #metoo आज तंग आकर मैंने पुलिस को फोन किया। कृपया कोई मेरी मद्द करें।” वीडियो में तनुश्री दत्ता कहती नजर आ रही हैं, “मुझे अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है। मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है। (Tanushree Dutta Video) मैंने अभी पुलिस को फोन किया। वे आए और मुझे उचित शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन आने के लिए कहा। मैं शायद कल या परसों जाऊंगी। मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मुझे इतना परेशान किया गया है पिछले 4 से 5 सालों में।” जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
Tanushree Dutta ने वीडियो में नहीं बताया है कि उनको कौन परेशान कर रहा है। बस उन्होंने ये कहा है कि 2018 से उत्पीड़न चल रहा है। बता दे कि नाना पाटेकर पर उन्होंने #metoo का आरोप लगाया था।
क्या तनुश्री दत्ता ने शादी की है?
बता दे कि इमरान हाशमी की फिल्म आशिक बनाया आपने से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 41 साल की उम्र में भी तनुश्री दत्ता सिंगल हैं। उन्होंने शादी नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट कि माने तो तनुश्री दत्ता फिल्म निर्देशक आदित्य दत्त (Tanushree Dutta Boyfriend) के साथ रिलेशनशिप में थी।
You may like
Bigg Boss Weekend Ka Vaar: नेहल-बसीर अली को लाइन पर लायेंगीं फराह खान, कुनिका भी नहीं बचेंगी
Deepika Padukone Ranveer Singh Daughter Birthday: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ कितनी अमीर हैं, दीपिका ने बनाया केक
Sunjay Kapur Property: संजय कपूर की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर नया विवाद, करिश्मा कपूर पहुंचीं दिल्ली
Ramyana: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ का विलन नहीं होगा रावण!
Vetrimaaran: सेंसर बोर्ड से तंग आकर नेशनल अवॉर्डी डायरेक्टर ने अपना प्रोडक्शन हाउस बंद कर दिया!
Diljit Dosanjh News: दिलजीत दोसांझ कितने अमीर हैं? पंजाब के 10 बाढ़ प्रभावित गाँवों को लिया गोद