Connect with us

News

UK Car Crash: ब्रिटेन में गणेश विसर्जन से लौटते वक्त दर्दनाक हादसा, 2 भारतीय छात्रों ने गंवाई जान

Published

on

UK Car Crash: UK में दो भारतीय छात्रों की एक कार हादसे में मौत हो गई. वे गणेश विसर्जन करके वापस लौट रहे थे. वापसी के दौरान जिस गाड़ी में छात्र सवार थे, उसकी टक्कर एक अन्य गाड़ी से हो गई. हादसे में 9 अन्य छात्र भी घायल हुए हैं. जान गंवाने वाले दोनों छात्र हैदराबाद के रहने वाले थे. स्थानीय पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना सोमवार 1 सितंबर को UK के एसेक्स में हुई. जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान हैदराबाद के नादरगुल निवासी चैतन्य तार्रे (23) और बोडुप्पल निवासी ऋषितेजा रापोलू (21) के रूप में हुई है. (UK Car Crash) चैतन्य B. Tech. की पढ़ाई पूरी करने के बाद 8 महीने पहले ही मास्टर डिग्री लेने लंदन गए थे. हादसे के तुरंत बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, ऋषितेजा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें –Almora Landslide: अल्मोड़ा में दरकती चट्टान के नीचे आया शख्स, लैंडस्लाइड का खौफनाक वीडियो आया सामने

वहीं घायल पांच छात्रों को रॉयल लंदन अस्पताल में भर्ती कराया गया. (UK Car Crash) इनमें से साई गौतम रावुल्ला (30) को वेंटिलेशन पर रखा गया है. वहीं, नूतन थाटिकयाला आंशिक रूप से पैरालाइज्ड हो गए हैं. अन्य घायल छात्र, युवा तेजा रेड्डी गुर्रम, वामशी गोल्ला और वेंकट सुमंत पेंट्याला का भी इलाज चल रहा है.

टक्कर में शामिल कारों को चला रहे दो छात्रों को ब्रिटिश पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इनकी पहचान गोपीचंद बटमेकला और मनोहर सब्बानी के रूप में हुई है. (UK Car Crash) दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. एसेक्स पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्हें सुबह 4:15 पर रेले स्पर गोलचक्कर पर दो गाड़ियों की टक्कर की खबर मिली. खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाकर मौत और गंभीर चोट पहुंचाने के शक में ड्राइवरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वे अब भी हिरासत में हैं.

ये भी पढ़ें –USA: अमेरिका में करोड़ों की सैलरी, फिर भी भारत लौटना चाहती NRI महिला, वजह सुन रो पड़ेंगे!

हादसे की खबर सोमवार देर रात हैदराबाद में छात्रों के परिवारों तक पहुंची. बेटे की मौत की खबर सुनकर चैतन्य के माता-पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. (UK Car Crash) उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्हें गंभीर हालत के बारे में बताया गया था. लेकिन कुछ घंटों बाद मौत की खबर मिली. बोडुप्पल में ऋषितेजा के परिवार में भी मातम पसर गया. परिवारों ने केंद्र और राज्य सरकारों से शवों को जल्द से जल्द भारत लाने की अपील की है ताकि यहां उनका अंतिम संस्कार किया जा सके.

उधर, नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स ऐंड एलुमनाई यूनियन यूके (NISAU) ने घटना पर शोक व्यक्त किया है. एसोसिएशन ने कहा कि वह इस दुखद घटना से दुखी हैं.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *