News
UP News: पोस्टर वॉर तक पहुंचा समाजवादी मीडिया सेल विवाद, 1090 चौराहे पर भाजपा नेता ने लगवाई होर्डिंग, लिखा- ‘अखिलेश यादव मांफी मांगो’

Published
4 महीना agoon
By
News Desk
UP News: समाजवादी मीडिया सेल की ओर से सोशल मीडिया पर यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक के DNA को लेकर छेड़ा गया विवाद सड़कों से होते हुए अब पोस्टर वॉर तक पहुंच गया है। (UP News) एक तरफ सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव और ब्रजेश पाठक की ओर से जवाबी खींचतान चल रही है। वहीं, दूसरी ओर भाजपा नेता ने मंगलवार सुबह लखनऊ के महानगर और 1090 चौराहे समेत कई चौराहों पर इस मामले पर होर्डिंग लगवाते हुए सियासी जंग को हवा दे दी है। भाजपा नेता की ओर से लगवाई गई होर्डिंग में अखिलेश यादव को माफी मांगने के लिए कहा गया है।

UP News: ‘अखिलेश यादव माफी मांगो… शर्म करो, शर्म करो’
लखनऊ के 1090 चौराहे पर भाजपा नेता अच्युत पांडेय की ओर से इस मामले पर होर्डिंग लगवाई गयी है। (UP News) इस होर्डिंग में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर लगाते हुए लिखा गया है कि ‘अखिलेश यादसव माफी मांगो, अभद्र टिप्पणी बन्द करो’। इसके साथ ही होर्डिंग में आगे लिखा गया है कि ‘शर्म करो… शर्म करो’। भाजपा नेता की ओर से लगवाई गयी ये होर्डिंग अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है। बता दें कि अच्युत पांडे की ओर से इस मामले में बीते शनिवार को सबसे पव्हले हजरतगंज थाने में समाजवादी मीडिया सेल के खिलाफ तहरीर दी गयी थी।
लखनऊ के 2 थानों में सपा मीडिया सेल के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
आपको बताते चलें कि समाजवादी मीडिया सेल की ओर से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद शुरू हुए विवाद के बीच भाजपा नेताओं की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर लखनऊ के हजरतगंज और वजीरगंज थानों में सपा मीडिया सेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। (UP News) वहीं, इस मामले में विवादित सपा मीडिया सेल के खिलाफ भाजपा की ओर से कड़ी कार्रवाई व सखिलेश यादव को माफी मांगने की हिदायत दी जा रही है।
You may like
PM Narendra Modi: PM मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सुशीला कार्की को दी बधाई, नेपाल को लेकर ये बात कही
Harry bike blogger Nepal viral video: ‘ये क्या रिकॉर्ड हो गया…’ नेपाल में विदेशी ब्लॉगर ने बनाया ऐसा वीडियो,रातोंरात हो गया वायरल, Video
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
Nepal Latest Updates: कहीं दुबई, कहीं चीन… आखिर कहां हैं ओली? नेपाल हिंसा के बीच खुद तोड़ी चुप्पी और खोला बड़ा राज
Nepal Protest Latest Update: नेपाल में Gen-Z का गुस्सा बेकाबू… पीएम के इस्तीफे के बाद जेल तोड़कर 3000 कैदी फरार, भारत अलर्ट पर!
Nepal Crisis Deepens: नेपाल अराजकता और सत्ता शून्य से बढ़ा खतरा, भारत की सतर्क निगाह