News
Uttarakhand News: “आप” हमारे परिवार का हिस्सा हैं” मुख्यमंत्री धामी का छात्रों को भावुक संदेश

Published
8 सेकंड agoon
By
News Desk
Uttarakhand News: उत्तराखंड में युवाओं के आंदोलन के बीच मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों से भावनात्मक संवाद स्थापित करते हुए एक अहम संदेश जारी किया है। (Uttarakhand News) उन्होंने कहा कि अलग उत्तराखंड राज्य का सपना हमारे शहीदों और आंदोलनकारियों ने इसलिए साकार किया था ताकि यहां के हर बेटे-बेटी का जीवन बेहतर हो, और किसी के साथ अन्याय न हो।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “जब आज हमारे कुछ बच्चे सड़क पर खड़े हैं, तो मैं यह कहने आया हूं कि वे भी हमारे ही परिवार का हिस्सा हैं। (Uttarakhand News) प्रदेश का ‘मुख्य सेवक’ होने के नाते हर आवाज़ को सुनना और हर पीड़ा को समझना मेरा कर्तव्य है।” उन्होंने यह भी दोहराया कि प्रदेश सरकार छात्रों के साथ कोई भेदभाव नहीं करती। “हमारा उद्देश्य परिवार के हर सदस्य का कल्याण है, और सरकार इसी भावना से कार्य कर रही है,” उन्होंने कहा।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार ने वर्ष 2023 में देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून लागू किया था। “लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो नियमों को ताक पर रखते हैं। (Uttarakhand News) ऐसे हाकमो और उनके सरगनाओं को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि वे याद रखेंगे,” उन्होंने चेताया। युवाओं से अपील करते हुए कहा, “संवाद और विश्वास की राह पर आगे बढ़िए। हमारी सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ काम कर रही है ताकि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाया जा सके।” मुख्यमंत्री का यह संदेश केवल प्रशासनिक घोषणा नहीं बल्कि भावनात्मक जुड़ाव और संवेदनशील नेतृत्व की मिसाल बन गया है, जो राज्य के युवाओं को आश्वस्त करता है कि सरकार उनकी आवाज़ सुनेगी और हरसंभव न्याय दिलाएगी।
Also Read –Urvashi Rautela: बुरी फंसी उर्वशी रौतेला, OneXBet सट्टेबाजी ऐप मामले में पहुंचीं ईडी ऑफिस
You may like
Uttarakhand Weather Updates: चमोली में बादल फटने से तबाही, 5 लोग लापता, राहत कार्य तेज
Uttarakhand: उत्तराखंड की आपदा पर केंद्र की टीम का आज दौरा, 5700 करोड़ के राहत पैकेज की होगी चर्चा
Uttarakhand News: चमोली में बादल फटा, दो लापता, अलकनंदा-मंदाकिनी नदियाँ उफान पर, अलर्ट जारी
Chamoli News: मलारी हाईवे के पास पहाड़ी से गिरी चट्टान, BRO का 52 फीट लंबा पुल टूटा, आवाजाही हुई बंद
Uttarakhand: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा हादसा, खाई में गिरी यात्रियों से खचाखच भरी बस; 7 की मौत
Uniform Civil Code: उत्तराखंड में सभी प्रमुख सेवाओं से परस्पर जुड़ा होगा यूसीसी पोर्टल, तुरंत होगा सत्यापन