Connect with us

News

Virat Kohli Injury: विराट कोहली की चोट पर शुभमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट, बताया दूसरा वनडे खेलेंगे या नहीं

Published

on

Virat Kohli Injury: इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली दाएं घुटने में दर्द और सूजन के चलते नहीं खेल सके। उनका इंजर्ड होना टीम इंडिया और उसके फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है, क्‍योंकि 19 फरवरी से पाकिस्‍तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है। Virat Kohli Injury) विराट कोहली ने मैच के दिन हल्का-फुल्‍का वार्मअप किया और सीरीज के पहले मैच से पहले अपने साथियों के साथ कुछ पल साझा किए। तब ऐसा लग रहा था कि वह भारत की प्‍लेइंग इलेवन में शामिल होंगे, लेकिन टॉस के दौरान जैसे रोहित शर्मा उनकी चोट पर अपडेट देते हुए उनके प्‍लेइंग इलेवन से बाहर होने की बात कही तो फैंस चौंक गए।

Virat Kohli Injury: एक रात पहले ही तय हो चुका था कोहली नहीं खेलेंगे

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टॉस से पहले ये खुलासा नहीं किया कि घुटने की समस्या के कारण विराट कोहली पहले वनडे में नहीं खेल पाएंगे। (Virat Kohli Injury) कोहली की जगह यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए डेब्‍यू करेंगे। जबकि ये मैच से पहले रात को ही लगभग तय हो चुका था, जब कप्‍तान ने श्रेयस अय्यर को फोन किया था। वहीं, शुभमन गिल ने कोहली की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है। उन्‍होंने बताया कि रविवार 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए विराट उपलब्ध रहेंगे या नहीं।

विराट निश्चित रूप से अगले मैच के लिए फिट होंगे- गिल

शुभमन गिल ने कहा कि जब विराट कोहली मैच की सुबह उठे तो उनके घुटने में सूजन थी, जबकि एक दिन पहले अभ्यास सत्र तक वह ठीक थे। उन्‍होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। (Virat Kohli Injury) वह निश्चित रूप से अगले मैच के लिए फिट होंगे। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, कोहली को आराम देने का फैसला बुधवार को मैच की पूर्व संध्या पर लिया गया था।

रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि अभ्यास के दौरान उनका दाहिना घुटना ठीक था, लेकिन होटल वापस आने के बाद सूजन आ गई। सूत्र ने कहा कि हालांकि यह इतना बुरा नहीं लगता। उनके कटक में खेलने की पूरी संभावना है। बता दें कि विराट कोहली को अभी स्कैन के लिए जाना है और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाते हैं या फिर टीम के साथ सीधे कटक जाते हैं।

कोहली चोट के चलते कब-कब हुए बाहर

2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट मैच में कोहली को चोट के कारण बाहर बैठना पड़ा था। उस दौरान उनकी पीठ में ऐंठन थी। उससे पहले पीठ में जकड़न के कारण कोहली 2021 में सेलेक्ट काउंटी इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच से चूक गए थे। 2017 में विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान ब्रेक दिया गया था, जब रांची में एक बाउंड्री रोकने की कोशिश में उनके कंधे में चोट लग गई थी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *