News
Voting Rights March: 17 अगस्त से बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोट अधिकार यात्रा’: 3 दिनों में 23 जिलों का दौरा, जनता से करेंगे सीधा संवाद!

Published
2 महीना agoon
By
News Desk
Voting Rights March: इंडिया गठबंधन 17 अगस्त से “वोट अधिकार यात्रा” शुरू करने जा रहा है, जो रोहतास के सासाराम रेलवे स्टेडियम से शुरू होगी और 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में समाप्त होगी। (Voting Rights March) इस यात्रा में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य बड़े नेता बिहार के 23 जिलों में लोगों से सीधे संवाद करेंगे। यात्रा का मुख्य उद्देश्य चुनाव आयोग की अनियमितताओं और विशेष समरी रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के बारे में जनता को जागरूक करना है।
Voting Rights March: तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कसा तंज
तेजस्वी यादव ने “वोट अधिकार यात्रा” के एलान के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा। (Voting Rights March) उन्होंने X पर लिखा, “चोर आइडिया भले ही चोरी कर ले, लेकिन विजन कहां से लाएगा?” तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार चुनाव से पहले उनकी घोषणाओं की नकल कर रही है, और इस बार “नकलची सरकार” जाएगी, जबकि “युवा सरकार” आएगी।
Also Read –Baaghi 4 Teaser: जानिए कितने मिनट का होगा बागी 4 का टीजर, एक्शन व रोमांस से होगा भरपूर
यात्रा का उद्देश्य
यात्रा में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे। पहले दिन दोनों नेता यात्रा में मौजूद रहेंगे। महागठबंधन के सभी छह घटक दल इस यात्रा में सक्रिय रूप से भाग लेंगे। यह निर्णय 7 अगस्त को दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर हुई बैठक में लिया गया था। (Voting Rights March) इस यात्रा का उद्देश्य चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में की जा रही कथित गड़बड़ी और SIR जैसी प्रक्रियाओं का विरोध करना है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा साबित हो सकती हैं।
Also Read –Toilet Ek Prem Katha 2: टॉयलेट एक प्रेम कथा का निर्मता बनाना चाहते हैं सीक्वल, जाने क्या होगी कहानी
यात्रा का शेड्यूल
17 अगस्त को यात्रा की शुरुआत रोहतास से होगी, और उसके बाद 18 अगस्त को औरंगाबाद, 19 अगस्त को गया और नालंदा में यात्रा होगी। 20 अगस्त को यात्रा में ब्रेक लिया जाएगा। इसके बाद 21 अगस्त को शेखपुरा और लखीसराय, 22 अगस्त को मुंगेर और भागलपुर, और 23 अगस्त को कटिहार में यात्रा होगी। 24 अगस्त को पूर्णिया और अररिया, 25 अगस्त को ब्रेक, 26 अगस्त को सुपौल और मधुबनी, 27 अगस्त को दरभंगा और मुजफ्फरपुर, 28 अगस्त को सीतामढ़ी और मोतिहारी, 29 अगस्त को बेतिया, गोपालगंज और सिवान, और 30 अगस्त को छपरा और आरा में यात्रा की जाएगी। 31 अगस्त को एक और ब्रेक होगा, और यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में होगा।
You may like
Maharashtra News: मनसे नेता ने गैर मराठी महिला को मारा थप्पड़, मराठी भाषियों का अपमान करने का आरोप
Sapna Choudhary : सपना चौधरी के कार्यक्रम में बवाल, कमरे में घुसने लगी भीड़, गाली-गलौज के बाद गोली मारने की दी धमकी
Premanand Ji Maharaj Health: प्रेमानंद महाराज के लिए मदीना से मांगी दुआ, अब सुफियान को मिल रही है धमकियां
Durgapur Gangrape Case: पुलिस ने चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार, एक अब भी फरार
Pawan Singh Jyoti Singh News: पवन सिंह को ज्योति सिह पर था शक, उनके बुआ का बेटा बना वजह, देखें वीडियो
PM Kisan Yojana 2025: अक्टूबर-नवंबर में आ सकते हैं पैसे, जानिए कैसे ट्रैक करें भुगतान