News
War 2 Song Aavan Jaavan: सैयारा गाने को टक्कर देगा वॉर 2 का रोमांटिक गाना आवां-जावां हुआ रिलीज

Published
2 महीना agoon
By
News Desk

War 2 Song Aavan Jaavan: वॉर 2 इस साल की सबसे ज्यादा बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। जिसको दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से दर्शकों को फिल्म के गाने और फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। (War 2 Song Aavan Jaavan) फिल्म का पहला रोमांटिग सॉग Aavan Jaavan जिसको अरिजीत सिंह ने गाया है, रिलीज हो चुका है।
War 2 Song Aavan Jaavan: वॉर 2 गाना आवन-जावन रिलीज
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के बहुप्रतीक्षित सीक्वल War 2 का पहला गाना 31 जुलाई 2025 को कियारा आडवानी के जन्मदिन के अवसर पर रिलीज होने वाला है। (War 2 Song Aavan Jaavan) ऋतिक रोशन और कियारा आडवानी पर फिल्माया गया है। यह रोमांटिक ट्रैक एक फ्लैशबैक नंबर है, जिसका शीर्षक है Aavan Jaavan, जो दर्शकों को कबीर और काव्या के भावनात्मक अतीत की गहरी समझ प्रदान करता है।
Also Read –Elvish Yadav Series: हीरो बनेंगे एल्विश यादव, हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, सुन खुश हो उठेंगे फैंस
आखिरकार War 2 के पहले गान आवां-जावां का रिलीज हो गया है। Hrithik Roshan और Kiara Aadvani पर फिल्माए गए इस टीजर में जबरदस्त केमिस्ट्री और जबरदस्त विजुअल्स देखने को मिल रहे हैं। और यह एक ब्लॉकबस्टर म्यूजिकल हिट का परफेक्ट टोन भी सेट कर रहा है। फैन्स इसे अभी से सुपरहिट बता रहे हैं। इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है। (War 2 Song Aavan Jaavan) गाने के बोल देखकर लग रहा है कि हालहि में रिलीज हुई फिल्म सैयारा के गाने सैयारा को कड़ी टक्कर दे सकती है। वॉर मूवी के चार्टबस्टर गाना घुंघरू टूट गए को भी अरिजीत सिंह ने ही गाया था। अब War 2 में Aavan Jaavan गाना को गाया है। ये भी ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है।
Also Read –Tehran Trailer: जॉन अब्राहम की तेहरान का ट्रेलर कब आएगा, रिलीज़ डेट भी आई सामने
वॉर 2 मूवी के बारे में
वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। (War 2 Song Aavan Jaavan) आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित यह फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों और आईमैक्स स्क्रीन पर दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार हैं। फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी।
You may like
Rise And Fall Wild Card: पवन सिंह के जाने के बाद राइज एंड फॉल में हुई इस फेमस एक्ट्रेस की एंट्री
Zubeen Garg: कहानी ज़ुबिन गर्ग की, जिनके लिए 15 लाख लोग सड़कों पर उतर आए!
Bigg Boss Weekend Ka Vaar: नेहल-बसीर अली को लाइन पर लायेंगीं फराह खान, कुनिका भी नहीं बचेंगी
Deepika Padukone Ranveer Singh Daughter Birthday: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ कितनी अमीर हैं, दीपिका ने बनाया केक
Sunjay Kapur Property: संजय कपूर की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर नया विवाद, करिश्मा कपूर पहुंचीं दिल्ली
Ramyana: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ का विलन नहीं होगा रावण!