News
War 2 Song Aavan Jaavan: सैयारा गाने को टक्कर देगा वॉर 2 का रोमांटिक गाना आवां-जावां हुआ रिलीज

Published
19 घंटे agoon
By
News Desk

War 2 Song Aavan Jaavan: वॉर 2 इस साल की सबसे ज्यादा बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। जिसको दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से दर्शकों को फिल्म के गाने और फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। (War 2 Song Aavan Jaavan) फिल्म का पहला रोमांटिग सॉग Aavan Jaavan जिसको अरिजीत सिंह ने गाया है, रिलीज हो चुका है।
War 2 Song Aavan Jaavan: वॉर 2 गाना आवन-जावन रिलीज
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के बहुप्रतीक्षित सीक्वल War 2 का पहला गाना 31 जुलाई 2025 को कियारा आडवानी के जन्मदिन के अवसर पर रिलीज होने वाला है। (War 2 Song Aavan Jaavan) ऋतिक रोशन और कियारा आडवानी पर फिल्माया गया है। यह रोमांटिक ट्रैक एक फ्लैशबैक नंबर है, जिसका शीर्षक है Aavan Jaavan, जो दर्शकों को कबीर और काव्या के भावनात्मक अतीत की गहरी समझ प्रदान करता है।
Also Read –Elvish Yadav Series: हीरो बनेंगे एल्विश यादव, हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, सुन खुश हो उठेंगे फैंस
आखिरकार War 2 के पहले गान आवां-जावां का रिलीज हो गया है। Hrithik Roshan और Kiara Aadvani पर फिल्माए गए इस टीजर में जबरदस्त केमिस्ट्री और जबरदस्त विजुअल्स देखने को मिल रहे हैं। और यह एक ब्लॉकबस्टर म्यूजिकल हिट का परफेक्ट टोन भी सेट कर रहा है। फैन्स इसे अभी से सुपरहिट बता रहे हैं। इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है। (War 2 Song Aavan Jaavan) गाने के बोल देखकर लग रहा है कि हालहि में रिलीज हुई फिल्म सैयारा के गाने सैयारा को कड़ी टक्कर दे सकती है। वॉर मूवी के चार्टबस्टर गाना घुंघरू टूट गए को भी अरिजीत सिंह ने ही गाया था। अब War 2 में Aavan Jaavan गाना को गाया है। ये भी ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है।
Also Read –Tehran Trailer: जॉन अब्राहम की तेहरान का ट्रेलर कब आएगा, रिलीज़ डेट भी आई सामने
वॉर 2 मूवी के बारे में
वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। (War 2 Song Aavan Jaavan) आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित यह फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों और आईमैक्स स्क्रीन पर दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार हैं। फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी।
You may like
Elvish Yadav Series: हीरो बनेंगे एल्विश यादव, हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, सुन खुश हो उठेंगे फैंस
John Abraham Rohit Shetty New Movie: जॉन अब्राहम अपनी नई फिल्म में निभाएंगे राकेश मारिया का किरदार, जानिए कौन हैं राकेश मारिया
Aneet Padda New Movie: सैयारा मूवी के बाद अनीत पड्डा की खुली किस्मत, इन फिल्मों में आएंगी नजर
Pawan Singh Video: पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ करना चाहते हैं सुलह, कहा- जो बीत गई
Laughter Chefs 2 Winner: कौन जीता लाफ्टर शेफ, कितनी मिली प्राइज मिली, जानिए यहां
Bade Achhe Lagte Hain Naya Season: शो में होगी एक नई एंट्री, भाग्यश्री और ऋषभ की जिंदगी में टूटेगा पहाड़